Google दुनियाभर में ऐसी सर्विस देता है कि आजकल आप दुनिया के किसी भी कोने से कुछ सेकंड में कहीं का भी पता लगा सकते हैं. गूगल के अपने अलग-अलग कई ऐप्स हैं, जो लोगों को शानदार सर्विस देते हैं. गूगल की मदद से आप एक जगह से दूसरी जगह सही रास्ते के जरिए पहुंच सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गूगल पर कुछ चीजें सर्च करना बिल्कुल गलत है, इन्हें सर्च करने से आपको जेल तक हो सकती है. तो चलिए जानते हैं Google पर क्या-क्या सर्च नहीं करना चाहिए.

चाइल्ड पॉर्न

गूगल पर चाइल्ड पॉर्न या बच्चों से जुड़ा अशलील कंटेंट सर्च करना सख्त मना है. भारत में POCSO एक्ट 2012 के सेक्शन 14 के तहत चाइल्ड पॉर्न देखना, बनाना और अपने पास सेव करके रखना कानूनी अपराध है. इसमें 5 से 7 साल तक की जेल हो सकती है.

यह भी पढ़ें: क्या है NSDR? जानें गूगल CEO सुंदर पिचाई का फिटनेस मंत्र

बम बनाने का तरीका

Google पर अगर आपने गलती से भी बम बनाने की तकनीक से जुड़ी जानकारी के बारे में सर्च किया, तो इसका बड़ा हरजाना भरना पड़ सकता है. ऐसा करने पर आप सुरक्षा एजेंसियों के राडार पर आ जाएंगे. अगर आप बिना किसी बात के परेशानी में नहीं पड़ना चाहते हैं, तो मजाक में भी गूगल पर बम बनाने का तरीका सर्च न करें.

यह भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर Google ने बनाया खास Doodle, देखें VIDEO

पाइरेटेड फिल्म

रीलीज के पहले या ऑनलाइन साइट्स के जरिए अगर आप कोई फिल्म डाउनलोड करते हैं, तो यह बड़ी मुसीबत बन सकता है. किसी भी फिल्म का पाइरेटेड वर्जन डाउनलोड करना गैरकानूनी होता है.

यह भी पढ़ें: बिना इंटरनेट के इस्तेमाल कर सकते हैं Google का ये फीचर, जानें आसान तरीका

गर्भपात कैसे करें

भारत में बिना डॉक्टर की उचित मंजूरी के गर्भपात कराना भी गैरकानूनी है. अगर किसी ने गूगल पर गर्भपात कैसे करें जैसी चीजें सर्च की, तो उस व्यक्ति को जेल जाना पड़ सकता है.

दवाइयां सर्च न करें

गूगल पर किसी भी बीमारी की दवाई सर्च नहीं करनी चाहिए. इसके अलावा, अपना Email ID और कस्टमर केयर का नंबर भी कभी Google पर सर्च नहीं करना चाहिए. इन चीजों को सर्च करने पर आप फर्जीवाड़ा के शिकार भी हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Google दे रहा है पैसा कमाने का शानदार मौका, बस आपको करना होगा ये काम