सभी के किचन में दूध पाया जाता है दूध में पाए जाने वाले पोषक तत्व के बारे में तो आप जानते ही होंगे और उसके अनगिनत फायदों के बारे में आपने कई बार पढ़ा भी होगा. आज हम आज हम आपको कच्चे दूध के फायदे के बारे में बता रहे हैं. कच्चे दूध का इस्तेमाल आप स्किन की ड्राइनेस से निजात पाने के लिए कर सकते हैं. रोजाना चेहरे पर कच्चा दूध लगाने से चेहरे का खोया हुआ ग्लो लौट आता है. साथ ही यह स्किन पर क्लींजर की तरह काम करता है, और चेहरे की डेड स्किन को निकालने में मदद करता है. इन घरेलू नुस्खों को अपनाकर आप स्किन को मॉइश्चराइज कर सकते है साथ ही स्किन को चमकदार भी बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: जल्दी सफेद बालों को तुरंत करना है काला, तो Black Tea का इस तरह करें इस्तेमाल

चेहरे पर कच्चा दूध लगाने के फायदे:

आप चेहरे पर कच्चे दूध का इस्तेमाल कर चेहरे को चमकदार बना सकते हैं. साथ ही सर्दियों में हो रही ड्राई स्किन से भी निजात पा सकते हैं. नियमित चेहरे पर कच्चा दूध लगाने से स्किन स्वस्थ बनी रहती है.

कैसे लगाएं कच्चा दूध:

कच्चा दूध लगाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी मैं कच्चा दूध लें, अब कॉटन बॉल की मदद से कच्चे दूध को चेहरे पर लगाएं और कुछ देर लगाकर छोड़ दें. इसके बाद आप चाहे तो हल्के हाथ से मसाज भी कर सकते हैं. थोड़ी देर लगे रहने के बाद चेहरे को पानी से धो लें. कच्चे दूध स्किन के लिए वरदान का काम करता है. इसमें मौजूद पोषक तत्व स्किन को पोषण देने का काम करते हैं साथ ही यह डेड स्किन को भी निकालते हैं. कच्चा दूध एक बेहतरीन टोनर और क्लींजर के रूप में काम करता है.

यह भी पढ़ें: इस विटामिन की कमी से होता है बाल, त्वचा और दांत को खतरा, जानें कैसे मिलेगा फायदा

पपीते के साथ कच्चा दूध लगाएं:

पके पपीते का एक भाग लें और उसे छोटे–छोटे टुकड़ों में काटकर अच्छे से मैश कर लें. अब पपीते में कच्छा दूध मिलाकर उसका पैक बना लें. पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं. जब यह सूख जाए तो इसे धुल लें. पपीता में जरूरी पोषण तत्व भरपूर होते है जो स्किन को मुलायम बनाता है. साथ ही दूध विटामिन ई इसे भरपूर है जो रूखी और बेजान स्किन को नमी प्रदान करता है.

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें: तेजी से वजन घटाना भी हानिकारक अपनाएं हेल्दी तरीका, जानें क्या बरतनी चाहिए सावधानियां