आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में खुद का ख्याल रखना लगभग नामुमकिन सा हो गया है. ऐसे में प्रदूषण और अन्य वजह आपके बालों को हानि पहुंचाते हैं. सफेद बालों को कलर करने के लिए आप हेयर कलर का इस्तेमाल करते हैं. क्या आप जानते हैं, चाय बनाने के बाद जो पत्ती आप फेंक देते हैं उसका इस्तेमाल कर बालों को कलर कर सकते हैं. चाय पत्ती चाय की पत्ती का इस्तेमाल करके आप सफेद बालों को काला कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में आयरन की कमी दूर करते हैं ये 5 फूड आइटम्स, जानें और आज ही शुरू करें सेवन

सफेद बालों को कैसे करें काला?

चाय बनाने के बाद अकसर पत्ती को फेक दिया जाता है लेकीन लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह बेकार की चायपत्ती आपके सफेद बालों को काला बना सकती है. चाय की पत्ती में टैनिक एसिड पाया जाता है. जो कुछ ही समय में सफेद बालों को काला बना सकता है. आप चाहे तो घर पर ही चाय में कुछ और भी चीजें मिलाकर लगा सकते हैं. चलिए जानते है. सफेद बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप चायपत्ती का कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं.

1. Black tea का इस्तेमाल:

एनिमेटेड से भरपूर ब्लैक टी आपके बालों को नेचुरल रूप से काला कर सकती है. इसके लिए दो कप पानी लें इसमें 5–6 चम्मच चाय की पत्ती डालें. अब इस पानी को अच्छी तरह उबाल लें. पूरी तरह से उबलने के बाद इस घोल को कमरे के तापमान पर ठंडा करने के लिए छोड़ दें. जब घोल ठंडा हो जाए तो बालों पर सामान्य तरीके से लगा लीजिए. और करीब 30 मिनट तक छोड़ दीजिए. इसे साफ ठंडे पानी से अच्छी तरह धो लीजिए. इस स्थिति में आपको शैंपू या कंडीशनर का उपयोग नहीं करना है. इसे हफ्ते में तीन बार प्रयोग कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: क्यों बढ़ जाता सर्दियों में हार्ट अटैक का खतरा? जानें कैसे रखें दिल का ख्याल

2. Black tea  और तुलसी:

आप ब्लैक टी में तुलसी डालकर भी लगा सकते हैं. इसके लिए 5 टेबलस्पून चायपत्ती लें और उसका पानी बना लें अब इसमें तुलसी के पत्ते मिला लें और साथ ही नींबू का जूस मिलाएं. नींबू के रस आपके बालों में डैंड्रफ को खत्म करने में मदद करेगा. इससे आपके बालों में चमक बनी रहेगी.

3. Black tea और हर्ब्स:

इसके लिए आपको मेहंदी के पत्ते और अजवाइन के पत्ते ब्लैक टी के बैग्स के साथ उबाल लें. अब इस मिश्रण को अपने बालों पर 1 से 2 घंटे के लिए लगा दें. इसके बाद साफ पानी से धो लें. यह आपके सफेद बालों को काला करने में मदद करेगा.

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें:  सर्दियों में क्यों करते है तिल और गुड़ का सेवन? जाने इसके 10 फायदे