Places to visit in winter: सर्दी के मौसम में अलग-अलग जगहों की सैर करना कुछ लोगों को अधिक अच्छा लगता है. सर्दी की शुरुआत होते ही लोग कहीं न कहीं घूमने का प्लान बनाते हैं. चाहे ऐसे मौसम में धूप और पसीने की फिक्र किए बिना आप खुलकर मजे कर सकते हैं. सर्दी के मौसम (Weather) में हरी-भरी वादियां और स्नो फॉल देखने का मजा ही कुछ अलग ही होता है. यदि आप इस मौसम में कही घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको सर्दियों (Winter) में घूमने के लिए बढ़िया जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप मनमोहक प्रकृति का आनंद ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Varanasi places to visit: वाराणसी घुमने का बना रहे हैं प्लान तो इन 3 जगहों पर जाना न भूलें

1.केरल (Kerala)

केरल में घूमने के लिए कई शानदार जगहें हैं. लेकिन सर्दी के मौसम में आपके लिए मुन्नार बेस्ट विकल्प होगा. इसे साउथ इंडिया का कश्मीर माना जाता है. यहां आप समंदर के किनारे सैर कर सकते हैं. इसके अलावा यहां आने वाले पर्यटक हाउसबोटिंग में अधिक इंट्रेस्ट लेते हैं.

2.हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)

अगर आप हिल स्टेशन की खूबसूरती देखना चाहते हैं तो हिमाचल प्रदेश घूमने का प्लान जरुर बनाएं. झरने और बहती नदियाँ हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती की जान होती हैं. यहां पर्यटक कुफरी, धर्मशाला और डलहौजी में प्राकृतिक सुंदरताओं से आप आकर्षित होंगे.

यह भी पढ़ें: सबसे लंबी ट्रेन का सफर होता है खतरनाक, 20 घंटे के सफर में भी नहीं होती बैठने की जगह

3.उत्तराखंड (Uttarakhand)

सर्दी के मौसम में आप उत्तराखंड घूमने का प्लान बना सकते हैं. यहां हिमालय की खूबसूरती बहुत बढ़िया होती है. इसे देवभूमि भी कहा जाता है. आप उत्तराखंड में नैनीताल और मसूरी अवश्य घूमें.

4.कश्मीर (Kashmir)

कश्मीर में घूमने के लिए कई शानदार जगहें हैं. सर्दी के मौसम में आप गुलमर्ग घूमने का प्लान बना सकते हैं. गुलमर्ग में आपको चारों ओर बर्फ देखने को मिलेगी. आप यहां केबल कार राइड भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Airport पर खोया हुआ सामान कहां जाता है? जवाब जान कर रह जाएंगे दंग

5.ऋषिकेश (Rishikesh)

अगर आप किसी धार्मिक स्थल की यात्रा करना चाहते हैं तो ऋषिकेश जैसी खूबसूरत जगह आपके लिए ही बनी है. यहां आपको एडवेंचर एक्टिविटीज, मंदिरों, घाटों के खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं. बस इस बात का ध्यान रखें, अगर आप इस महीने यहां जा रहे हैं तो अपने साथ ठंडे कपड़े जरूर रखें, क्योंकि पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवाएं आपका मजा खराब कर सकती हैं.