आज के दौर में सेहत का ख्याल रखना एक चुनौती बन गया है. खासकर बालों की मजबूती को बरकरार रखना एक परेशानी का सबब बन गया है, क्योंकि खराब खान-पान और प्रदूषण के चलते हमारे बाल उम्र से पहले ही झड़ने और सफेद होने लगते हैं. इसके अलावा डैंड्रफ और स्कैल्प इन्फेक्शन (Scalp Infection) का खतरा भी मंडराता रहता है. इसी बीच आज हम आपको कुछ ऐसी नेचुरल चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से आप अपने बालों को लंबे समय के लिए मजबूत और घने रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें : आखिर क्यों होती है डैंड्रफ की समस्या? छुटकारा पाने के लिए तुरंत अपना लें ये जबरदस्त तरीके

एलोवेरा

एलोवेरा को बालों और स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए हमेशा से ही लाभकारी माना गया है. ये हमारे स्कैल्प का खोया हुआ मॉइश्चर लौटाता है. साथ ही इसमें मौजूद एंटी बैक्टिरियल तत्व स्कैल्प में होने वाले इन्फेक्शन से बचाव करते हैं. एलोवेरा का लाभ उठाने के लिए आप एलोवेरा जेल को बालों में लगाकर मालिश कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : इन छोटी-छोटी गलतियों की वजह से बालों को होते हैं कई बड़े नुकसान, जानें कैसे होता है डैमेज

भृंगराज

भृंगराज की मदद से हम अपने बालों का खोया हुआ वॉल्यूम वापस पा सकते हैं. भृंगराज एक हर्ब है, इसकी पत्तियां चबाने से हमारे बालों को लाभ मिलता है. साथ ही ये हमारे बालों को सफेद होने से बचाता है. स्कैल्प पर होने वाली रूसी, डैंड्रफ और मुंहासों को दूर करने में भी भृंगराज फायदेमंद है.

यह भी पढ़ें : ये है कमजोर Immunity के लक्षण, जानिए किन चीजों के सेवन से मिलेगा फायदा

आंवला

आंवला कई प्रकार से हमारी सेहत के लिए लाभकारी होता है. पेट से लेकर स्किन इन्फेक्शन से निजात पाने के लिए आंवला का इस्तेमाल किया जाता है. इसी कड़ी में आंवला बालों के लिए भी फायदेमंद सिद्ध होता है. बाजारों में बालों के लिए विशेष तौर से आंवला तेल मौजूद है. लेकिन कच्चा आंवला बालों में लगाने और आंवला का सेवन करने से भी हमें इसका लाभ मिल सकता है. आंवला में मौजूद विटामिन सी हमारे स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करता है.

यह भी पढ़ें : त्वचा, बालों और सेहत के लिए फायदेमंद है नींबू-कपूर का मिश्रण, जानें इसके 5 जबरदस्त लाभ

जटामांसी

जटामांसी के औषधीय गुण बालों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होते हैं. जटामांसी को पीसकर इसका पाउडर बनाया जाता है, इस पाउडर को आप रोजाना खाएंगे तो इसमें मौजूद एंटी बैक्टीरिया और एंटी इन्फ्लेमेटरी तत्व आपके बालों को मजबूत और मुलायम बनाने का काम करेंगे.

यह भी पढ़ें : Hair Care: सफेद बालों से पाना है छुटकारा? ये 5 कमाल के उपाय आपकी करेंगे मदद

नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.