नींबू सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है इसमें मौजूद विटामिन सी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है साथ ही नींबू के नियमित सेवन से वेट लॉस आसानी से किया जा सकता है. अगर आप नींबू के साथ कपूर का उपयोग करते हैं तो आपको कई लाभ होते हैं. नींबू और कपूर का मिश्रण त्वचा और बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है. इन दोनों के उपयोग से पेट दर्द और दांत के दर्द में भी आराम मिलता है. आज हम आपको नींबू और कपूर के अलग-अलग फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें :बाल झड़ने की समस्या से हैं परेशान, तो आज ही आजमाएं मेथी के बीज

नींबू और कपूर के फायदे

एक तरफ नींबू औषधीय गुणों से भरपूर है तो वहीं कपूर का इस्तेमाल भी कई समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है. जब नींबू और कपूर एक साथ मिलाकर इस्तेमाल किया जाता है तो इसके फायदे और अधिक बढ़ जाते हैं.

1. दिलाए पेट दर्द में आराम

नींबू और कपूर का इस्तेमाल दांत के दर्द होने पर किया जाता है. दांत में दर्द होने पर प्रभावित स्थान पर नींबू का रस और कपूर मिलाकर लगाएं. इन दोनों के मिश्रण से आप चाहे तो कुल्ला भी कर सकते हैं इससे दांतो के दर्द में काफी आराम मिलता है. इससे कैविटी भी धीरे-धीरे खत्म होती है आयुर्वेद में दातों में कीड़ा होने पर इसके इस्तेमाल की सलाह दिया जाती है.

2. पेट दर्द में राहत

खानपान की गलत आदतों की वजह से अक्सर लोगों को पेट दर्द की समस्या रहती है. कई लोगों को अक्सर पेट में गैस, सूजन, जलन और दर्द रहता है इससे निजात पाने के लिए नींबू और कपूर का प्रयोग कर सकते हैं. इसके लिए नींबू के रस में कपूर, हींग, अजवाइन और पुदीने का रस मिलाएं इस मिश्रण का सेवन करें. इससे पेट दर्द में आराम मिलता है और वेट लॉस में भी मदद मिलती है.

3. सिर के जुएं निकालने में कारगर

अगर आपके सिर में बार बार जुएं पड़ते हैं तो आप कपूर का प्रयोग कर सकते हैं. इसका उपयोग करने से यह समस्या जल्द ही समाप्त होती है. इसके लिए आपको सुहाग को तावे पर सेंक लें इसके बाद नीबू के रस में सुहागा और कपूर मिला लें. इस मिश्रण को रात में सोते समय सिर में लगा लें. सुबह आप हर्बल shampoo से बाल धो लें. इससे सिर की जुएं खत्म होते हैं.

यह भी पढ़ें :रोजाना सिर्फ एक नींबू के सेवन से मिलते हैं अद्भुत 6 फायदे

4. झड़ते हुए बालों के लिए फायदेमंद

झड़ते बालों को रोकने के लिए नीबू और कपूर का इस्तमाल किया जा सकता है. इसके लिए नींबू के रस में कपूर मिलाकर रात में लगा लें. सुबह किसी माइंड शैंपू से बाल धो लें. इससे बालों का झड़ना कम होता है. साथ ही डैंड्रफ सबसे भी छुटकारा मिलता है.

5. पैरों की गंदगी करे साफ

पैरों की गंदगी, टैनिंग को निकालने के लिए भी नींबू और कपूर का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए टब में गुनगुन पानी लें अब इसमें दो चम्मच नीबू का रस और कपूर डालें. इसमें पैर डालकर 10–15 में छोड़ दें. इससे पैर की गंदगी निकल जाती है. साथ ही पैर सुंदर बने रहते है.

यह भी पढ़ें :पराठें खाने से भी कम होती है पेट की चर्बी, तीन पराठे जो शरीर को देते हैं गर्मी

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.