वजन घटाने के लिए लोग कड़ी मेहनत करते हैं. लेकिन कुछ चीज ऐसे है जो वजन घटाने में कारगर मानी जाती है. वजन घटाने के लिए डाइट में कुछ लोग कई तरह के चीज शामिल करते हैं. लेकिन हम आपको ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे जो आपके लिए वजन घटाने में कारगर साबित होगा. मेथी एक ऐसी चीज है जिसका आयुर्वेद में बड़ा महत्व है. इसके सेवन से आप अपने बढते वजन को कंट्रोल कर सकते हैं. पेट की चर्बी घटाने में मेथी मददगार हो सकती है.

यह भी पढ़ेंः Weight Loss के लिए संतरा है फायदेमंद, लेकिन जान लीजिए इसके सेवन का तरीका

मेथी में पाए जाने वाले पोषक तत्व

मेथी का इस्तेमाल सदियों से विभिन्न शारीरिक समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है. इसमें कई औषधीय गुण भी पाए जाते हैं. मेथी फाइबर, आयरन, विटामिन ए और विटामिन डी से भरपूर होती है. इसका सही तरीके से इस्तेमाल करने से वजन कम होता है.

यह भी पढ़ेंः शरीर में है विटामिन B-12 की कमी तो इन खाद्य पदार्थों का करें सेवन

मेथी और शहद का सेवन

तेजी से वजन कम करना चाहते हैं तो मेथी के साथ शहद का सेवन कीजिए. शहद को इम्यूनिटी बूस्टर माना जाता है और शरीर से सूजन को दूर करता है. शहद में कम कैलोरी होती है, जिससे वजन कंट्रोल में रहता है. आप मेथी दाना को पीसकर पेस्ट तैयार कर लें और इसमें एक चम्मच शहद मिलाकर खाली पेट खाएं.

यह भी पढ़ेंः शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाना चाहते हैं तो रखें इन 5 बातों का ख्याल

कैसे करें मेथी का सेवन

– वजन कम करने के लिए आप मेथी का पानी पीएं.

– इसके बीजों को भूनकर पाउडर बनाएं फिर एक चम्मच मेथी पाउडर पानी के साथ फांकें.

– वजन कम करने के लिए मेथी की हर्बल चाय बनाकर पीएं.

– वजन कम करने के लिए भोजन में तड़के के लिए मेथी का इस्तेमाल करें.

यह भी पढ़ेंः क्या है रोजाना कद्दू के बीज खाने के फायदे ? इन बीमारियों का है रामबाण इलाज