Omicron Variant: देश में कोविड-19 (Covid-19) के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसके लक्षणों (Symptoms) को लेकर लोगों की चिंता भी बढ़ रही है. वहीं गले में खराश, खांसी, नाक बहना जैसे लक्षण ओमिक्रोन के शुरुआती लक्षण हैं. इनमें से कोई भी लक्षण दिखने पर आपको तुरंत अलर्ट हो जाना चाहिए और अपना कोविड टेस्ट कराना चाहिए. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गले में खराश होना ओमिक्रोन (Omicron Variant) के लक्षणों में से एक है, लेकिन केवल गले में खराश होने का ये मतलब बिल्कुल नहीं है कि आप ओमिक्रोन से संक्रमित हैं. अपने इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आपको शरीर में किन लक्षणों के दिखने पर अलर्ट हो जाना चाहिए और कब अपना कोविड-19 टेस्ट (Covid-19 Test) करवाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: NeoCoV: कोरोना के नए स्ट्रेन की एंट्री से हाहाकार, हर 3 में से एक मरीज की लेता है जान

जानें कब करवाना चाहिए कोविड-19 (Covid-19) टेस्ट

अगर आप किसी यात्रा से लौटे हैं या  आपके गले में खराश के साथ-साथ बहती नाक, बुखार या शरीर में दर्द है तो आपको बिना समय गंवाए अपना कोविड-19 टेस्ट करवाना चाहिए और डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. इसके साथ ही जब तक आपकी रिपोर्ट नहीं आती है तब तक आपको अपने आपको आइसोलेशन में रखना चाहिए. इसके अलावा घर में भी हमेशा मास्क पहनकर रखना चाहिए. ऐसा करके आप खुद को तो सिर्फ रखेंगे ही बल्कि अपने घर वालों को भी संक्रमित होने से बचा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Health Tips: ओमिक्रोन के लक्षण दिखते ही आपको करने चाहिए यह जरूरी काम

इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज-

1. बहुत ज्यादा थकान होना

कोविड (Covid-19) के पहले और दूसरे वेरिएंट की तरह ओमिक्रोन में भी व्यक्ति को थकान और कमजोरी की समस्या का सामना करना पड़ता है. इसके अतिरिक्त व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा आराम करने की इच्छा होती है तो इसको आपको हल्के में नहीं लेना चाहिए और तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए क्योंकि ये ओमिक्रोन के संकेत हो सकते हैं.

2. रात के समय ज्यादा पसीना आना

व्यक्ति को रात को पसीना आना और थकान रहना ओमिक्रोन के लक्षणों में से एक है. इसे इग्नोर करने की गलती आप कभी ना करें और तुरंत अपनी जांच करवाएं.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)

यह भी पढ़ें: Omicron के बढ़ते खतरे को कम करता है गिलोय, जानें इसके अद्भुत फायदे