इस समय गर्मी इतनी ज्यादा है कि हर कोई ठंडी जगह पर जाना चाहता है. हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब सहित अन्य राज्यों में जहां पारा 44 के पार पहुंच चुका है. वही हिमाचल प्रदेश की कई जगहों पर जहां मौसम ठंडा रहता है, इस बार वहां भी पारा 33 से 37 से डिग्री तक जा चुका है. लेकिन भारत में कई ऐसी जगह भी हैं, जहां आप आसानी से बर्फबारी देख सकते हैं. चंबा के पास मौजूद साच पास है, जो पर्यटकों को गर्मी से राहत पहुंचा रहा है. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में.

कहां है साच पास?

यह हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में स्थित एक शानदार ट्रैकिंग पॉइंट है. 14500 फीट की ऊंचाई पर बना यह रास्ता पांगी आदिवासी घाटी को चंबा के जिला मुख्यालय से जोड़ता है. यह ट्रैकिंग ट्रेल हिमाचल प्रदेश में सबसे अच्छे ट्रेल्स में से एक है. यहां आप बाग, नदियों और जंगलों का सुंदर नजारा देख सकते हैं. बता दें कि ट्रेक आमतौर पर जून के अंत या जुलाई की शुरुआत से अक्टूबर के बीच तक खुलता है.

यह भी पढ़ें: जयपुर ‘पिंक’ और जोधपुर ‘ब्लू सिटी’ क्यों कहलाया? जानें बेहद रोचक कहानी

कब जाना चाहिए साच पास ट्रेक?

यहां की खास बात यह है कि इस जगह का तापमान शून्य पर भी हो जाता है. ये पास जून-जुलाई से अक्टूबर के बीच तक खुला रहता है, लेकिन इसे देखने का सबसे अच्छा महीना सितंबर है. हालांकि जून में, बर्फ देखने की काफी संभावनाएं हैं. अगर आपको और बर्फबारी देखने है, तो आप सितंबर या अक्टूबर में घूमने के लिए जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: खुशखबरी! फ्री में मालदीव घूमने का मौका, जानें कैसे?

कैसे जा सकते हैं साच पास

साच पास जाने के लिए पठानकोट से बनीखेत से या चुवाड़ी-जोत से होते हुए पहुंचा जा सकता है. इसके अलावा आप लाहुल-स्पीति या जम्मू कश्मीर होते हुए भी आप पांगी जा सकते हैं. यहां से साच पास की दूरी बेहद कम है. पठानकोट से बस या टैक्सी से बनीखेत करीबन 212 किमी दूर है.

यह भी पढ़ें: भारत का ऐसा अनोखे मंदिर, जहां दुनिया के सबसे पुराने लिखित ज़ीरो की हुई खोज