पुराने समय में हमारी दादी नानी द्वारा अपनी त्वचा की देखभाल के लिए बेसन के उपयोग के बारे में सुना होगा. आज भी बड़े बुजार्गों द्वारा बेसन के उपटन लगाने की सलाह दी जाती है. बेसन कितने कमाल की चीज़ है आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि आजकल बड़े बड़े Brands में भी बेसन का इस्तेमाल किया जाता है. इन ब्रांड्स में बेसन से बने Face Wash,बेसन से बने Face Pack और Face Mask यहां तक कि बेसन से बनी Cream भी मार्केट में मिलती है. बेसन में अनेक पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हमारे स्क्रीन के लिए फायदेमंद होते हैं. आज हम इस लेख के माध्यम से बेसन में दूध और मलाई मिलाकर लगाने के फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं और इससे 10 कमाल के Result भी मिलते हैं.

यह भी पढ़ें: खाने को पूरा करता है हरी मिर्च और लहसुन की चटनी, जानें इसके फायदे और बनाने का तरीका

चेहरे पर लगाएं इन 3 तरीकों से बेसन के पैक

1. बेसन और टमाटर का फेस पैक

बेसन और टमाटर का Face Pack को बनाने के लिए आपको बेसन में टमाटर का रस मिला ना होगा. अब इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें. इसे चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें. 20 मिनट बाद आप चेहरे को सादे पानी से धो लें. इसे चेहरा साफ और निखरा हुआ दिखाई देता है.

यह भी पढ़ें: ठंड के दिनों में आसानी से मिलने वाली ये चीजें कोरोना से लड़ने में करती हैं मदद

2. बेसन दूध और चंदन का फेस पैक

दो चम्मच चंदन पाउडर में दो चम्मच ही बेसन मिला लें. अब इसमें एक चुटकी हल्दी और एक चम्मच दूध डालें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने तक छोड़ दें. सूखने के बाद इसे हल्के गुनगुने पानी से धो लें. यह फोड़े फुंसी को दूर करने में मदद करता है.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में मिलने वाले बथुआ से डिश बनाकर शरीर को रखें गर्म और तंदुरुस्त, जानिए आसान रेसिपी

3. बेसन मलाई और पानी का फेस पैक

दो चम्मच बेसन में एक चम्मच मलाई और दो चम्मच पानी डालकर इसका अच्छे से पेस्ट तैयार कर लें. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें. 10 मिनट बाद सादे पानी से चेहरा धो लें. यह एंटी एजिंग मास्क की तरह काम करता है. इसे लगाने से फाइन लाइंस और झुर्रियां दूर होती है. 

यह भी पढ़ें: घी के असली या नकली होने की करनी है पहचान? तो अपनाएं ये आसान तरीके 

चेहरे पर बेसन लगाने के फायदे

1. बेसन चेहरे की ट्टैनिंग को दूर करता है.

2. बेसन लगाने से पिंपल से छुटकारा मिलता है.

3. इसे लगाने से चेहरे पर ग्लो आता है.

यह भी पढ़ें: आंवला जूस पीने के हैं बेमिसाल फायदे, बस जान लें पीने का सही समय

4. बेसन का इस्तेमाल डेड सेल्स को निकालने में मदद करता है.

5. बेसन त्वचा में कसाव लाता है.

6. बेसन लगाने से फाइन लाइंस और झुर्रियां दूर होती हैं.

यह भी पढ़ें: पाचन तंत्र दुरूस्त कर वजन कम करने में मददगार है बादाम का हलवा

7. इसे लगाने पर त्वचा की नमी लौट आती है.

8. इसके एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा को बैक्टीरिया से बचाते हैं और गंदगी को दूर रखते हैं.

9. बेसन का इस्तेमाल दाग धब्बों को कम करने में मदद करता है.

10. दूध और ओट्स में बेसन मिलाकर लगाने से यह एक अच्छा एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है.

यह भी पढ़ें: ये तीन Hair Mask रूखे बेजान बालों को बनाए मजबूत और चमकदार

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.

यह भी पढ़ें: ये हैं वजह जिस कारण प्रेग्नेंट महिलाओं को लगता है डर, जानें ये सच है या मन का वहम