घी में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जिस कारण घी का सेवन करने से हमारे शरीर को कई लाभ मिलते हैं. आमतौर पर घी का इस्तेमाल सभी घरों में किया जाता है. यह खाने के स्वाद को बढ़ाने के साथ-साथ दवा के रूप में भी घी का इस्तेमाल किया जाता है. घी का नियमित सेवन करने से कई रोगों से बचा जा सकता है. लेकिन ऐसा तभी मुमकिन है जब आप घर पर शुद्ध घी निकालें कभी-कभी लोग मार्केट से घी खरीदकर लाते हैं.

ऐसे में घी नकली और असली होने का संशय बना रहता है. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप अपनाकर घर पर ही घी की पहचान कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: रोजाना हरी मिर्च का सेवन देता शरीर को अनगिनत फायदे, जानें 7 बेजोड़ लाभ

घी की पहचान करने के तरीके

1. घी की पहचान करने के लिए सबसे पहले एक गिलास पानी में एक चम्मच घी डाल दें. अगर घी गिलास में पानी के ऊपर आ जाता है. समझे घी असली है लेकिन अगर घी पानी में घुल जाए या नीचे बैठ जाए तो समझिए घी में मिलावट की गई है.

यह भी पढ़ें: दांत दर्द से हैं परेशान? तो अपनाएं ये 4 सटीक घरेलू उपाय, मिलेगा फायदा

2. एक पैन में एक चम्मच घी डालकर गर्म करें, घी तुरंत पिघल जाए और हल्के भूरे रंग में बदल जाए तो समझिए घी असली और शुद्ध है. लेकिन अगर घी गरम करने में समय लगे और पिघलने के बाद हल्के पीले रंग में बदल जाए तो समझ जाएं घी में मिलावट की गई है.

यह भी पढ़ें: क्या आप भी सभी फल फ्रिज में रखते हैं? तो जान लें कौन सा Fruit नहीं रखना चाहिए

3. एक बर्तन में दो चम्मच घी डालकर उसमें आधा चम्मच नमक और चुटकी भर हाइड्रोक्लोरिक एसिड मिलाएं और इसे आधा घंटे के लिए छोड़ दें. आधे घंटे बाद अगर घी में कोई परिवर्तन नहीं होता है तो समझ जाइए कि घी असली है लेकिन अगर उसके रंग में परिवर्तन दिखाई पड़ता है तो समझ जाएं घी मिलावटी है.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में मिलने वाले बथुआ से डिश बनाकर शरीर को रखें गर्म और तंदुरुस्त, जानिए आसान रेसिपी

4. एक पैन में 1 कप घी डालकर इसे अच्छी तरह उबाल लें. इसके बाद घी के पैन को पूरे 1 दिन के लिए ढककर छोड़ दें. 1 दिन बाद अगर घी में बदलाव ने हो और उसकी खुशबू बनी रही तो समझ जाइए घी असली है. अगर इसमें कोई भी परिवर्तन होता है तो समझ जाइए घी मिलावटी है.

यह भी पढ़ें: ‘Pushpa’ के हीरो अल्लू अर्जुन ही नहीं, उनके परिवार के ये 10 सदस्य भी हैं साउथ सिनेमा के स्टार

5. घी को सबसे पहले अच्छी तरह गर्म कर लें. इसके बाद एक कांच के बर्तन में रखें और फिर पिछले हुए घी को फ्रिज में रख दें. अगर घी कुछ समय बाद अलग लेयर में जम जाए तो इसका मतलब भी मिलावटी है.

6. घी को पिघलाकर इसमें थोड़ा सा आयोडीन सलूशन डाल दें. अगर घी का कलर बैगनी रंग में बदल जाए तो समझ जाएं घी में स्टार्च मिलाया गया है.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में मिलने वाले बथुआ से डिश बनाकर शरीर को रखें गर्म और तंदुरुस्त, जानिए आसान रेसिपी