बाल आपकी पर्सनैलिटी को बनाने और बिगाड़ने में अहम भूमिका निभाता है. सोचिए आपको किसी फंक्शन में जाना है और आपके बाल रूखे, बेजान और उलझे हुए हो तो आपको इसे बनाने में ही कितना समय लगेगा? ऐसे ही कैजुअल लुक के लिए भी खूबसूरत और चमकदार बालों का होना बेहद जरूरी है. सर्दियों के मौसम में तेज हवा चलने से बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं और उसकी नमी कम हो जाती है. आज हम आपको घर पर कुछ ऐसे Hair Mask बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे लगाने से बालों को पोषण, नमी और चमक प्रदान होती है.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में मिलने वाले बथुआ से डिश बनाकर शरीर को रखें गर्म और तंदुरुस्त, जानिए आसान रेसिपी

उलझे बालों के लिए Hair Mask

1. केला, शहद, और कोकोनट ऑयल से बना Mask

केले, शहद और कोकोनट ऑयल से बना Hair Mask बनाने के लिए एक पके केले में एक चम्मच शहद और आधा चम्मच नारियल का तेल डाल कर अच्छे से इसका पेस्ट बना लें. अब इसे अपने बालों की जड़ों से लंबाई तक अच्छी तरह से लगाकर करीबन 20 से 25 मिनट तक रखें. 20 से 25 मिनट बाद शैंपू से बालों को अच्छी तरह धो लें. इसके इस्तेमाल के बाद बालों में चमक दिखने लगेगी.

यह भी पढ़ें: ठंड के दिनों में आसानी से मिलने वाली ये चीजें कोरोना से लड़ने में करती हैं मदद

2. बादाम का तेल और अंडा से बना Hair Mask

इस मास्क को बनाने के लिए एक अंडे को तोड़कर इसमें एक चम्मच बादाम का तेल मिलाएं. अब इसे अच्छे से मिक्स करें और बालों की जड़ों और पूरे बाल में अच्छी तरह से लगाएं. इसे लगाने के बाद 40 मिनट तक इसे छोड़ दें. इसका इस्तेमाल हफ्ते में एक बार किया जा सकता है. यह बालों को प्रोटीन प्रदान करता है इसके इस्तेमाल से बालों में चमक आती है और बालों का झड़ना कम हो जाता है.

यह भी पढ़ें: खाने को पूरा करता है हरी मिर्च और लहसुन की चटनी, जानें इसके फायदे और बनाने का तरीका

3. एवोकाडो और दही से बना Hair Mask

ये Mask आपके Frizzy Hair पर सबसे अच्छा असर दिखाता है. इससे बालों को भरपूर नमी के साथ-साथ चमक भी मिलती है. इसके इस्तेमाल से बाल मुलायम हो जाते हैं. इस मास्क को बनाने के लिए एक एवोकाडो को अच्छे से मैश कर लें. अब इसमें एक कप दही मिलाएं और इन दोनों को अच्छे से मिला लें. अब इस मिक्सचर को अपने बालों पर लगाएं और लगभग 40 से 45 मिनट तक छोड़ दें. 40 से 45 मिनट होने के बाद बालों को अच्छे से धो लें. इस मास्क को हफ्ते में एक बार लगा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.

यह भी पढ़ें: दांत दर्द से हैं परेशान? तो अपनाएं ये 4 सटीक घरेलू उपाय, मिलेगा फायदा