Sisters Day 2023 Importance: इंसान के जीवन में बहनें सबसे अच्छी दोस्त होती हैं. जिनके साथ हम बड़े होते हैं, अपने सुख-दुख बांटते हैं और वो हमारी हर परेशानी में हमारा साथ देती हैं. बचपन में जब हम कुछ गलती करते तो बहनें उसका फायदा उठाकर हमें मार खिलवाती लेकिन मुश्किलों में हमारा हाथ पकड़कर चलती हैं. बहने हमारी परछाई होती है जिनका साथ हमें हमेशा रखना चाहिए. जिनकी बड़ी बहने होती हैं वो बहुत ही किस्मत वाले होते हैं. अगस्त के पहले रविवार को सिस्टर्स डे भी मनाया जाता है. चलिए आपको इस दिन का इतिहास और महत्व बताते हैं.
अगस्त के पहले संडे को क्यों मनाते हैं सिस्टर्स डे? (Sisters Day 2023 Importance)
साल 1996 में ट्रिसिया एलोग्राम द्वारा प्रस्तावित किया गया था. वह मेम्फिस, टेनेसी, संयुक्तराज्य अमेरिका के निवासी थे. इस दिन का उद्देश्य लोगों को भाईचारे का सम्मान करना और प्यार और करुणा का संदेश फैलाना था जो बहनों के बीच साझा किया जाता है. अगस्त का पहला संडे ना केवल राष्ट्रीय बहन दिवस के रूप में बल्कि भारत में राष्ट्रीय मित्रता दिवस (National Sister’s Day) (International Friendship Day) के रूप में भी मनाया जाता है. अगर आपका कोई दोस्त है जो आपकी बहन की तरह है, तो सुनिश्चित करें कि आप इस दिन आपके जीवन में आने के लिए उन्हें धन्यवाद भी कहें. बहनों के इस खास दिन को और खास बनाने के लिए आपको उन्हें सरप्राइज देना चाहिए और साथ ही कोई यादगार तोहफा भी देना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Friendship Day Quotes in Hindi: फ्रेंडशिप डे पर शेयर करें ये कोट्स, बढ़ेगी दोस्ती
क्या है सिस्टर्स डे का महत्व? (Sisters Day Importance)
बहनें हमारे जीवन में सबसे बड़ी समर्थक होती है और इस बात में कोई भी संदेह नहीं है. भाईचारे के खूबसूरत बंधन को साझा करने वाले कई लोगों के लिए, बहनों के साथ समस्याओं को साझा किए बिना जीवन अधूरा है. एक बहन सबसे अच्छी दोस्त है जिस पर आप जीवन भर भरोसा कर सकते हैं. इसलिए, अपना हाथ कभी न छोड़ने के लिए उसे धन्यवाद देना महत्वपूर्ण है. इस सिस्टर्स डे पर आप अपनी बहन के साथ कुछ अच्छा समय बिता सकते हैं या उसके दिन को खास और यादगार बनाने के
लिए उसे कुछ अनोखा उपहार दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Happy Friendship Day Wishes: फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्त को सुबह-सुबह करें विश, भेजें ये मैसेज