Happy Friendship Day Wishes: भारत में हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. इस बार यह दिन 6 अगस्त को मनाया जाएगा. यह दिन दोस्तों को समर्पित है. 30 जुलाई को कई देशों में इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे पहली बार वर्ष 1958 में प्राग में मनाया गया था. संयुक्त राष्ट्र ने अंततः 30 जुलाई को आधिकारिक ‘अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस’ के रूप में घोषित किया, लेकिन भारत अगस्त के पहले रविवार को मित्रता दिवस मनाता है. दोस्त हर मुश्किल परिस्थिति को आसान बनाने में मदद करते हैं. कहते हैं जिंदगी में अगर सच्चा दोस्त साथ हो तो हर मुश्किल का सामना किया जा सकता है. जीवन में दोस्त और मित्रता दोनों ही महत्वपूर्ण हैं. इसीलिए दोस्ती का रिश्ता हर रिश्ते से ऊपर माना जाता है. अगर आपकी जिंदगी में ऐसे खास और सच्चे दोस्त हैं तो उनके साथ यह दिन जरूर मनाएं. इस खास मौके पर आज हम आपके लिए कुछ मैसेज लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर इस दिन को सेलिब्रेट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Friendship Day History: अगस्त के पहले संडे को ही क्यों मनाते हैं फ्रेंडशिप डे? जानें इतिहास और महत्व

Happy Friendship Day Wishes

तेरे जीवन की हम पहचान बन जाएंगे
तेरे होंठों की मुस्कुराहट बन जाएंगे
जब कभी भी हो जिंदगी में तेरा मुश्किलों से सामना
हम तो तेरा सारा आसमान बन जाएंगे.
Happy Friendship Day.

दोस्ती एक ऐसा प्यारा और खूबसूरत रिश्ता है
जिसमें हर पल अपने दोस्तों के साथ
रहने की ख्वाहिश जागती रहती है.
Happy Friendship Day.

सदा आपसे मिलने की हमारी चाहत रहेगी
आपके बिना, आपको भूलकर ये जिंदगी ना रहेगी
हमारी आपकी दोस्ती तब तक बनी रहेगी
जब तक कि ये दुनिया सलामत रहेगी.
Happy Friendship Day.

यह भी पढ़ें: Friendship Day 2023 Don’ts: फ्रैंडशिप डे पर आपको क्या बिलकुल नहीं करना चाहिए? जान लें सालों साल चलती रहेगी आपकी Friendship

ऐ मेरे दोस्त, जब से तुम मेरी जिंदगी में आए हो
तुमने इसे खुशियों और आनंद से भर दिया है
ये है वादा मेरा, हर सुख-दुख में सदा रहूंगा साथ तेरे.
Happy Friendship Day.

बेहद अनमोल होता है दोस्ती का रिश्ता
दोस्त ही है जो दिल के बेहद करीब होता है
हर किसी को जीवन में सच्चा दोस्त
नहीं मिलता आसानी से
जब कभी मिल जाए तो पूरी
जिंदगी वही आपका साथ देता है.
Happy Friendship Day.