Tulsidas Jayanti Quotes in Hindi: हिंदू कैलेंडर के अनुसार, तुलसीदास जयंती सावन माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाई जाती है. हिंदू महाकाव्य रामचरितमानस, हनुमान चालीसा सहित सभी ग्रंथों की रचना की और अपना पूरा जीवन श्री राम की भक्ति और ध्यान में बिताया. इस वर्ष तुलसीदास जी का 526वां जन्मदिन 23 अगस्त 2023, बुधवार को मनाया जाएगा. इस खास मौके पर हम आपके लिए कुछ कोट्स और दोहे लेकर आएं हैं जिसे आप अपनों के साथ शेयर कर के तुलसीदास जयंती मना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Jaya Kishori के नाम में किशोरी एक उपाधी है, उनका असल नाम क्या है?

Tulsidas Jayanti Quotes in Hindi

तुलसी जे कीरति चहहिं, पर की कीरति खोइ.

तिनके मुंह मसि लागहैं, मिटिहि न मरिहै धोइ..

अर्थ- जो दूसरों की बुराई कर खुद सम्मान पाना चाहते हैं, ऐसे लोग अपनी प्रतिष्ठा खो देते हैं. इनके मुंह पर ऐसी कालिख पुत जाती है जो कभी नहीं मिटती.

आगें कह मृदु बचन बनाई. पाछें अनहित मन कुटिलाई॥

जाकर चित अहि गति सम भाई. अस कुमित्र परिहरेहिं भलाई

अर्थ- जो मित्र आपके सामने कोमल वचन बोले, लेकिन मन में द्वेष की भावना हो तो ऐसे दोस्त का तुरंत त्याग कर दें. ऐसे कुमित्र सफलता के मार्ग में बाधा बनते हैं.

तुलसी देखि सुबेषु भूलहिं मूढ़ न चतुर नर.

सुंदर केकिहि पेखु बचन सुधा सम असन अहि.

अर्थ- सुंदरता देखकर न चालाक इंसान भी धोखा खा जाता है. मोर दिखने में सुंदर लगते हैं लेकिन उनका भोजन सांप है, इसलिए सुंदरता के आधार पर कभी भरोसा न करें.

यह भी पढ़ें: Myths About Snake: गर्भवती महिलाओं को नहीं काटते हैं सांप? रौंगटे खड़े कर देगी इसके पीछे की वजह!

राम नाम मनिदीप धरु जीह देहरीं द्वार.

तुलसी भीतर बाहेरहुँ जौं चाहसि उजिआर.

अर्थ- खुशहाल जीवन के लिए व्यक्ति अपनी वाणी पर संयम रखे. राम का नाम जपे. इससे गुस्सा भी शांत होगा और रिश्तों में खटास भी नहीं आएगी.

तुलसी साथी विपत्ति के विद्या विनय विवेक .

साहस सुकृति सुसत्यव्रत राम भरोसे एक.

अर्थ- विपरित हालातों में घबराएं नहीं, मुश्किल परिस्थिति में बुद्धि का उपयोग करें. मुसीबत में साहस और अच्छे कर्म ही सफलता दिलाते हैं. ईश्वर पर विश्वास रखें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)