Happy Friendship Day Shayari in Hindi: अगस्त का पहला संडे फ्रेंडशिप डे के तौर पर मनाया जाता है. इस साल ये दिन 6 अगस्त को पड़ा है और फ्रेंडशिप डे का दिन दोस्तों के लिए बहुत खास होता है. संडे इसलिए रखा जिससे जो लोग स्कूल में हैं, कॉलेज में हैं या फिर काम करते हैं रविवार को सभी की छुट्टी होती है और ये दिन मिलकर अच्छे से उस दिन सेलिब्रेट किया जा सकता है. फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों को 90’s के स्टाइल में शायरी भेजें जिससे आपकी दोस्ती और भी गहरी हो जब उन्हें वो बीता समय याद आएगा. 90 के दशक में कुछ ऐसी ही शायरियां लोग अपने दोस्तों को भेजते थे.
यह भी पढ़ें: Happy Friendship Day Wishes: फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्त को सुबह-सुबह करें विश, भेजें ये मैसेज
90’s के अंदाज में भेजें दोस्तों को शायरी (Happy Friendship Day Shayari in Hindi)
अगस्त के पहले रविवार को दुनियाभर में फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. साल 1958 में पहली बार परागुआ ने फ्रेंडशिप डे मनाया गया था. उसके बाद धीरे धीरे पूरी दुनिया में इसे मनाया जाने लगा. इस दिन को आप पुरानी शायरियों से दोस्तों को विश करके मनाएं.
1.कहीं धूप तो कहीं छाया होगी, मेरी हर खुशी तेरे नाम होगी,
कभी मांगकर तो देख ऐ मेरे दोस्त, होठों पर हंसी और हथेली पर जान होगी.
2.आपकी दोस्ती हमारा सुरूर है, फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों से मिलना जरूर है,
दुनिया के पास लाखों करोड़ों की चीज है लेकिन आप ही मेरा गुरूर है.
3.डिब्बे में डिब्बा डिब्बे में केक, मेरा दोस्त लाखों में एक,
दोस्ती हमारी इतनी गहरी हो, तेरी खुशी की वजह हो अनेक.
4.कुछ रिश्ते खून के होते हैं, कुछ रिश्ते दौलत के होते हैं,
जो लोग बिना संबंध के ही संबंध निभाते हैं, हकीकत में वे ही दोस्त होते हैं.
5.मांगी थी दुआ रब से, यार तेरी दोस्ती के सिवाय कोई बंदगी ना मिले,
अगले जनम में तुमसा ही यार मिले, या फिर मुझे ये जीवन ही ना मिले.
6.हम आपसे दोस्ती सच्ची रखते हैं, मन करे तो आजमा कर देख लेन,
हम तो हैं 22 कैरेट का खरा सोना, चाहो तो कभी भट्टी में जलाकर देख लेना.
7.वादा करते हैं दोस्ती निभाएंगे, फिक्र यही रहेगी ना तुम्हे सताएंगे,
याद आए कभी तो दिल से पुकारना, जहां छोड़ भी रहे होगे तो छुट्टी लेकर आएंगे.
8.जिंदगी बीत जाए लेकिन यारी कम ना हो, दिलों में रखना भले ही पास हम ना हों,
आजीवन चलता रहे हमारा ये दोस्ती वाला सफर, दुआ करे रब से दोस्ती का रिश्ता भी खत्म ना हो.
9.ये लंबे यू हीं बीत जाएंगे, हम दोस्त एक दिन बिछड़ जाएंगे,
आप रूठ जाना भले मेरी गलतियों से, मगर कभी ना भुलाना अपने दिल से.
10.मुस्कान का कोई मोल नहीं होता, कुछ रिश्तों का कोई मोल नहीं होता,
दुनिया में लोग हर जगह मिलते हैं लेकिन दोस्ती का कोई मोल नहीं होता.
यह भी पढ़ें: Friendship Day Quotes in Hindi: फ्रेंडशिप डे पर शेयर करें ये कोट्स, बढ़ेगी दोस्ती