फल सब्जियों (Fruit Vegetable) में मिलावट तथा बढ़ते प्रदूषण (Pollution) से परेशान लोग, अब खुद अपने घर में फल-सब्जियां उगाना चाहते हैं ताकि उनके परिवार को शुद्ध खाना मिल सके साथ ही साथ जेब पर भार न बढ़े. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे आइडियाज लेकर आए हैं, जिसकी सहायता से आप सस्ती और अच्छी वेजिटेबल गार्डनिंग (Vegetable Gardening) कर सकते हैं.

आप गमला (Container) बाहर से खरीदने की बजाय घर पर ही पड़ी कुछ चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसे आइडियाज, जो आपके वेजिटेबल गार्डनिंग करने में मददगार साबित हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: गर्मियों में पौधों की इन आसान टिप्स के साथ करिए देखभाल, फल-फूल से भरा रहेगा गार्डन

गार्डन एरिया में पौधों के लिए इस्तेमाल करें पेंट के डिब्बों का.

1. पेंट का डिब्बा

अगर आपके घर में पेंट का खाली डिब्बा पड़ा है, तो आप उसे फेंकने की बजाय अपने गार्डन एरिया में इस्तेमाल कर सकते हैं. जी हां, आप इसमें गमले की जगह कंटेनर के तौर पर पौधे को उगा सकते हैं. इसके लिए बस आपको मिट्टी और पौधे के बीज या फिर कटिंग की आवश्यकता होगी. साथ ही, आप इसे डिफरेंट कलर की सहायता से डेकोरेट कर सकते हैं.

2. पानी की बाल्टी

यह सुनकर आपको बहुत अजीब लगेगा लेकिन यह सच है कि आप पानी की बाल्टी में भी प्लांट्स को लगा सकते हैं. लेकिन बेहतर होगा कि आप इसमें वह प्लांट लगाएं, जिस पौधे को बड़े और गहरे गमले की आवश्यकता होती है जैसे गाजर आदि. इसमें गाजर की ग्रोथ न सिर्फ अच्छी होगी बल्कि आपको गमला भी नहीं खरीदना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: Gardening: छत पर भी आसानी से उगा सकेत हैं सब्जियां, जानें आसान टिप्स

टब में पौधों की ग्रोथ अच्छी होती है.

3. टब का करें इस्तेमाल

टब का इस्तेमाल लगभग हर घर में होता है लेकिन क्या आपको पता है कि आप टब में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें पौधे की न सिर्फ अच्छी ग्रोथ होगी बल्कि पौधा अच्छा भी लगेगा और आपके पैसे भी बचेंगे. इसके लिए बस आप टब को अच्छी तरह से धो लें और सूखने के लिए छोड़ दें. जब यह सूख जाए, तो इसमें मिट्टी डालें और बीज, पानी डालकर रख दें.

4. डस्टबिन

इसके अलावा, आप कंटेनर के तौर पर टूटा हुआ डस्टबिन भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इन चीजों के इस्तेमाल से आपको बाहर से गमला लाने की कोई आवश्यकता नहीं होगी.

यह भी पढ़ें: रूम फ्रेशनर की जरूरत नहीं, इन 3 इंडोर फ्रैग्रेंट प्लांट्स से महकाएं घर