Cherry Tomato: देश में टमाटर का भाव सातवें आसमान पर है. पूरे देश के अलग-अलग राज्यों में टमाटर के दामों में आग लेगे. ज्यादातर राज्यों में टमाटर की कीमत 100 रुपये को पार कर गई है. यूपी जैसे राज्यों में भी टमाटर के दाम 100 रुपये तक पहुंच गए हैं. इसका सबसे बड़ा कारण है मौसम की मार. इस बार जरूरत से ज्यादा गर्मी और देर से बारिश किसानों के फसल और सब्जियों को बर्बाद कर रहा है. टमाटर की बढ़ती कीमतों से आम लोगों की जेब पर भारी असर पड़ रहा है. ऐसे में आप घर में Cherry Tomato को उपजा सकते हैं वह भी गमले में.

चेरी टमाटर की डिमांड बाजारों में अधिक होती है और ये नॉर्मल टमाटर से अधिक कीमत पर बिकता है. जब बाजार में सामान्य टमाटर के दाम 100 रुपये किलो हैं तो चेरी टमाटर की बात तो अलग ही है. अब देस में विदेशी फसलों को भी आसानी से उपजाया जा सकता है. चेरी टमाटर भी इसमें से एक है जो काफी मशहूर है. चेरी टमाटर के कई प्रकार है इसमें काली चेरी, चेरी रोमा, टोमेटो टो, कर्रेंट और येलो पियर काफी ज्यादा है. आप चेरी टमाटर को घर के गमले में भी उपजा सकते हैं. चलिए आपको हम बताते हैं आप चेरी टमाटर को घर में कैसे उपजा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः New Rules Changes From June 2023: 1 जून से बदलने जा रहे हैं ये 3 नियम, जान लें वरना फायदे की जगह होगा नुकसान!

Cherry Tomato को घर के गमले में कैसे उपजाएं

चेरी टमाटर की बुआई इसकी बीज से होती है जो आपको किसी भी नर्सरी में मिल जाएगी. आप इसे उपजाने के लिए गमले का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको नजदीकी नर्सरी से चेरी टमाटर के बीज लाने होंगे और गमले में मिट्टी की ऊपरी परत के नीचे इसे डाल दें. आप इसके लिए गाय का गोबर खाद के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. बीच को बोने के बाद आप इसमें थोड़ा पानी डाल दे. गर्मी के दिनों में ज्यादा पानी की जरूरत होती है.

आपको बता दें चेरी टमाटर में फंगल इंफेक्शन का काफी ज्यादा खतरना होता है. इसके लिए आप मिट्टी में कॉपर ऑक्सीक्लोराइड के घोल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस महीने एक से दो बार छिड़क सकते हैं. चेरी टमाटर की बुआई के बाद इसमें पौधा निकलता है और 2 से 3 महीने में पौधा आपको फल देने लगता है.

चेरी टमाटर के फायदे

चेरी टमाटर नॉर्मल टमाटर से ज्यादा खास होता है क्योंकि ये आपको कई बीमारियों में भी काम आता है. चेरी टमाटर से कब्ज से राहत मिलती है. साथ ही ये कैंसर की कोशिकाओं को भी मारने के काम आता है. इस वजह से ही चेरी टमाटर की डिमांड बाजार में सबसे ज्यादा होती है.