गर्मियां शुरु हो चुकी हैं और यही वह समय है, जब हम खूब मेहनत करते हैं लेकिन घर के पौधे सूखने लगते हैं. अगर हम पौधों को छांव में रखते हैं, फिर भी उनमें फल और फूल उगाना मुश्किल हो जाता है. गर्मियों में इस तरह की समस्या से बचने के लिए आप कुछ टिप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये टिप्स आपके पौधों को कई सारी समस्याओं से बचा सकती हैं. गर्मियों में पौधों का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है, कोशिश करें कि आप सीजन की पौधे ही लगाएं.

पौधों के लिए शेड

तपती गर्मी में पौधों के जलने और मुर्झाने का डर रहता है. ऐसे में आपको शेड क्लॉथ खरीदना चाहिए. ऐसा करने से पौधे, ढ़के रहते हैं और सीधी धूप उनपर नहीं लगती है. शेड को आप दोपहर के समय लगा सकते हैं और चाहें, तो शाम में हटा भी सकते हैं.

यह भी पढ़ें: भूलकर भी इस तरह न तोड़ें तुलसी की पत्तियां, वरना हो जाएंगे बर्बाद

गर्मियों में इस समय दें पानी

लोगों को लगता है कि गर्मियों में जब बहुत धूप होती है तब पानी डालना चाहिए ताकि पौधों को ठंडक मिल सके. लेकिन यह सही तरीका नहीं है. पौधों को पानी देने का सही समय सुबह 10 बजे से पहले या फिर शाम को 4 बजे के बाद होता है. इस समय पानी देने से पौधे हरे-भरे रहते हैं.  

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर की इस दिशा में बिल्कुल न लगाएं ये पौधे, वरना हो जाएंगे बर्बाद

पानी का शावर दें

इस समय गर्मी इतनी ज्यादा है कि केवल जड़ों को पानी देना काफी नहीं होता है. इसलिए पौधे के पत्तों को भी पानी देना जरूरी है. ऐसे समय में आपको स्प्रिंकलर का इस्तेमाल करना चाहिए. ये न सिर्फ गर्मियों के कीड़ों को दूर रखता है बल्कि इससे आपके पौधों की पत्तियों की सफाई भी हो जाती है.

यह भी पढ़ें: Gardening: छत पर भी आसानी से उगा सकेत हैं सब्जियां, जानें आसान टिप्स

पौधों की ट्रिमिंग जरूरी

गर्मियों का समय पौधों की ट्रिमिंग का भी होता है. आपको बीमार दिखने वाले पौधों की पत्तियों को ट्रिम करना चाहिए और साथ ही साथ अलग-अलग तरह के पौधों की ट्रिमिंग पर भी ध्यान देना चाहिए. आप 10 दिनों में इसे करते रहें, तो पौधे हरे-भरे रहते हैं.

पौधों की मिट्टी पर ध्यान दें

इसके लिए आप कोकोपीट, वर्मी कम्पोस्ट, रेत और गार्डन सॉइल का अच्छा मिक्सचर बनाएं. ये पानी में मॉइश्चर बनाकर रखने में कामयाब होगा और ये ज्यादा समय तक मिट्टी को पोषण दे पाएगा. अगर आप चाहें, तो नीम पाउडर भी डाल सकते हैं, जिससे कीड़े दूर रहते हैं.

यह भी पढ़ें: Summer Plants: गर्मी में लगाएं ये 6 तरह के पौधे, घर बना रहेगा कूल