गर्मियों (Summer) में घर को ठंडा रखने के लिए बहुत से लोग एसी, कूलर (AC And Cooler) की मदद लेते हैं. मगर, सारा दिन कूलर और एसी की हवा में बैठना भी सेहत के लिए फायदेमंद नहीं होता है.

इससे पर्यावरण (Environment) का नुकसान होता ही है साथ में बिजली की खपत भी बढ़ती है, जिससे उनके जेब पर ठीक-ठाक प्रभाव पड़ता है. ऐसे में आप गर्मी की तपस से घर में पौधे (Summer Plant) लगा सकते हैं. जो पर्यावरण के लिए बेहतर तो है, साथ ही आपके घर को ठंडा (Cool) रखने में सहायक हैं.

यह भी पढ़ें: Gardening: घर की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं ये 6 पौधे, जानें इनके नाम

बोगनविलिया गर्मी में घर को ठंड रखता है.

बोगनविलिया

बोगनविलिया गर्मियों में खूब खिलता है. ये कई रंगों में होता है. इसकी कटिंग लगा सकते हैं. इसकी कटिंग पर ड्राई पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं. गमले में मिट्टी डालकर कटिंग को लगा सकते हैं. इस पौधे को ऐसी जगह रखना चाहिए जहां इसपर सीधी धूप न पड़े. 2 से 3 मीहनों में बोगनविलिया पौधा अच्छे से बढ़ने लगेगा. मानसून में ये पौधा अच्छे से होता है.

ऐरेका पाम

ऐरेका पाम का पौधा प्राकृतिक रूप से नमी बनाए रखने वाला पौधा है. इसे घर में लगाने से गर्मियों में आप एसी और फ्रीज संसाधनों से छुटकारा पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Kitchen Garden में इस तरह से तैयार करें जैविक सब्जियां, जानें क्या है तरीका

ऐलोवेरा पौधे में बहुत सारे औषधीय गुण पाए जाते हैं.

ऐलोवेरा

इस पौधे में बहुत सारे औषधीय गुण पाए जाते हैं. इसके अलावा यह स्वास्थ्य के लिए भी बेहद लाभकारी है. वहीं घरों को ठंडा रखने के लिए भी इसे बालकनी में उगाने की सलाह दी जाती है.

बेबी रबर प्लांट

बेबी रबर प्लांट भी वातावरण को साफ व स्वच्छ रखने में मदद करता है. इसे नियमित पानी देने की भी जरूरत नहीं लेकिन अच्छी मिट्टी और फिल्टर्ड लाइट का खास ख्याल रखें.

यह भी पढ़ें: Tropical Plant Begonia: घर पर कैसे उगाएं बेगोनिया का पौधा, जानें तरीका

स्‍नेक प्लांट.

स्‍नेक प्लांट

स्‍नेक प्लांट एक बेहद फायदेमंद पौधा है. यह तापमान को कम करने में मददगार होता है. साथ ही यह विषाक्‍त पदार्थों को सोखता है और हवा को शुद्ध बनाए रखने में मददगार होता है.

मनी प्लांट

मनी प्लांट घर की हवा से अशुद्धियों को हटाता है और वातावरण को ठंडा रखता है. गर्मियों के लिए यह भी बेहतरीन पौधा है.

यह भी पढ़ें: घर के लिए फायदेमंद है खूबसूरत Bonsai Tree, जानें लगाने का तरीका