बेगोनिया एक उष्णकटिबंधीय फूल है (Begonia Is A Tropical Flower). जो विषम आकार की सजावटी पत्तियों के साथ है, बेगोनिया को हम एक बेहतरीन आउटडोर प्लांट (Outdoor Plant) के रूप मे जानते हैं, लेकिन इसकी कुछ किस्में इंडोर प्लांट (Indoor Plant) की तरह भी लगाए जाते हैं. बेगोनिया को खास केयर की आवश्यकता होती है. लेकिन जैसे-जैसे आप यह जान जाते हैं कि इसकी केयर कैसे करनी है, इसे क्या पसंद है क्या नापसंद है आप इसे आसानी से अपने घर मे संभाल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सुख समृद्धि के लिए घर पर लगाएं ये 5 पौधे, जानें लगाने की सही दिशा

बेगोनिया का पौधा.

बेगोनिया का पौधा कब लगाएं

ठंड जब खत्म हो जाए,तब प्रत्यारोपण करना चाहिए. क्योंकि बेगोनिया का पौधा बहुत ठंड सहन नहीं कर पाता हैं. और यहां तक ​​कि 50 डिग्री से नीचे के तापमान को नुकसान पहुंचा सकता है.

यह भी पढ़ें: घर के लिए फायदेमंद है खूबसूरत Bonsai Tree, जानें लगाने का तरीका

बेगोनिया का पौधा कैसे लगाएं

बेगोनिया का पौधा अपने परिपक्व आकार के अनुसार 6 से 8 इंच और दूसरों को ट्रांसप्लांट करता है. कंद को नम पोटिंग मिक्स के साथ एक उथले ट्रे में 1 इंच के अलावा कंद, खोखले पक्ष ऊपर रखकर कंदों को उगा सकते है. ट्रे को एक अंधेरे कमरे और मिट्टी को नम रखें, ताकि पोटिंग मिक्स को नम रखा जा सके. लगभग 4 सप्ताह में कंदों को अंकुरित होते है. अंकुरित होने के समय तेज रोशनी वाले क्षेत्र में रखना चाहिए. केवल जब बाहर ठंड का कोई खतरा नहीं है, तब ही पौधे लगाए.

प्रकाश

बेगोनिया हाउस प्लांट के लिए मीडियम से ब्राइट इनडायरेक्ट लाइट आदर्श होता है. प्रकाश की सहायता से ही पत्तियाँ चितकबरी बनती हैं , इसलिए अगर पौधा बिना प्रकाश वाली जगह रखा रहता है तो पत्तियाँ कुछ फ़ीके से लगते हैं. इसके साथ यह भी ध्यान होता की तीक्ष्ण धूप से भी पौधे को बचाना होता है ताकि पत्तियाँ मुरझाने से बची रहें.

पानी

नए लोगों के लिए बेगोनिया मे ‘पानी कैसे डालें’ को लेकर समस्या आ सकती है. यह ऐसा पौधा है जिसे मिट्टी मे कुछ नमी हमेशा बनी रहनी चाहिए. पर इसी के साथ-साथ यह भी ध्यान रखना है कि मिट्टी 100% सूख न जाए और न ही 100% हर समय पानी से भरा रहे.

यह भी पढ़ें: गर्मी में मनी प्लांट को रखना है हरा-भरा तो ऐसे करें उनकी देखभाल

बेगोनिया हाउस प्लांट.

खाद 

बेगोनिया को लुश्य बनाए रखने के लिए 15-20 दिन पर लिक्विड फर्टिलाइज देना एक अच्छा तरीका होता है.

गरम मौसम वाले समय मे यानि जिस समय पौधे मे ग्रोथ तेज़ी से होती है, इस समय पर कम्पोस्ट या गोबर की खाद का प्रयोग करना चाहिए. ठंड मे किसी भी तरह का खाद नहीं देना चाहिए.

तापमान

अगर आदर्श तापमान कि बात करें तो 15 से 25 डिग्री C तापमान बेगोनिया के लिए बेस्ट रहता है. इन्हे बहुत सर्दी बिलकुल पसंद नहीं है और यह थोड़ा गरम मे रहना पसंद करते हैं.

जब इन्हे इंडोर रखा जाता है तो यह AC का तापमान झेल सकते हैं पर अच्छा यही रहेगा कि इन्हे आप किसी पोर्च के पास रखें, सर्दियों मे इन्हे अंदर किया जा सकता है.

बेगोनिया हाउस प्लांट उच्च आर्द्रता मे बहुत अच्छे से ग्रो करता है.

आर्द्रता 

बेगोनिया हाउस प्लांट उच्च आर्द्रता मे बहुत अच्छे से ग्रो करता है.अगर आपका बाथरूप बड़ा है और आप वहाँ कुछ पौधे रखना चाहते है तो आपके लिए बेगोनिया एक बहुत अच्छा option हो सकता है .

यह भी पढ़ें: एलोवेरा की खेती से हो सकते हैं मालामाल! कम लागत में 5 गुना मुनाफा, जानें कैसे?