पृथ्वी (Earth) पर पेड़–पौधों के बगैर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है. पेड़-पौधे प्रकृति के ऐसे अनुपम उपहार हैं जो पर्यावरण (Environment) को शुद्ध और संतुलित रखने में मदद करते हैं. कहा जाता है कि पेड़ लगाने से हरियाली (Greenery) रहती है और प्रदूषण भी कंट्रोल में रहता है. साथ ही अगर आप घर में पेड़ लगाते हैं, तो घर में रहने वाले लोग भी स्वस्थ (Healthy) रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ पेड़ ऐसे भी होते हैं, जो आपकी किस्मत तक बदल सकते हैं. अगर आप पॉजिटिव एनर्जी चाहते हैं तो आप घर में वास्तु (Vastu) के मुताबिक पौधे लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Vastu: तुलसी का पौधा भूलकर भी इस दिशा में ना रखें, वरना हो सकते हैं कंगाल

नारियल का पेड़

मान्यता है कि नारियल का पेड़ सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर है. यह मंगलकारी पेड़ घर के प्रांगण में हो तो धन और समृद्धि बनी रहती है. इससे घर के लोगों का मान-सम्मान बढ़ता है. इससे तरक्की बढ़ती है. वास्तु के मुताबिक नारियल का पेड़ घर के अंदर लगा हो तो काफी लाभदायक है.

सनातन धर्म में तुलसी के पौधे का बहुत महत्व होता है.

तुलसी

सनातन धर्म में तुलसी के पौधे का बहुत महत्व होता है. अगर आपके घर में किसी भी तरह की निगेटिव एनर्जी है, तो ये पौधा उसे समाप्त कर देगा. तुलसी सभी तरह के रोगाणु को घर में आने से पहले ही नष्ट कर देती है. यह घर में सुख, शांति और समृद्धि का विकास करती है. इसके नियमित सेवन से किसी भी प्रकार का गंभीर रोग नहीं होता है. तुलसी का पौधा घर के आंगन में भी लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: गर्मी में मनी प्लांट को रखना है हरा-भरा तो ऐसे करें उनकी देखभाल

अशोक

वास्तु की माने तो, अशोक का पेड़ घर के पास लगाना बहुत ही लाभकारी होता है. ऐसी मान्यता है कि अशोक का पेड़ घर या उसके आस-पास लगे हुए अन्य अशुभ पेड़ों का दोष समाप्त कर देता है.

अश्वगंधा

अश्वगंधा के बहुत सारे औषधीय गुण भी हैं, जिसके बहुत से लाभ हैं. वास्तुशास्त्र के मुताबिक, घर के अंदर उगने वाला अश्वगंधा का पौधा शुभ और वास्तु दोष निवारक होता है. अश्वगंधा का पेड़ घर में लगाने से घर में सुख और समृद्धि आती है.

यह भी पढ़ें: गर्मी में मनी प्लांट को रखना है हरा-भरा तो ऐसे करें उनकी देखभाल

समृद्धि के लिए केले के पेड़ की पूजा की जाती है.

केले का पेड़

समृद्धि के लिए केले के पेड़ की पूजा की जाती है. घर की चारदीवारी में केले का वृक्ष लगाना शुभ है. बृहस्पति ग्रह का कारक होने के कारण इसे ईशान कोण में लगाना शुभ है.

यह भी पढ़ें: इस पौधे को लगाने से नहीं होगा घर में फिजूलखर्च, जानें लगाने की सही दिशा

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है