सनातन धर्म में तुलसी के पौधे के अनेक फायदे बताए गए हैं. धार्मिक रूप से, आयुर्वदिक रूप से और वास्तु शास्त्र में, हर किसी का अपना नजरिया है लेकिन सभी ने तुलसी के पौधे को सकारात्मक पौधा बताया है. ऐसी धार्मिक मान्यता है कि तुलसी के पौधे में धन की देवी मां लक्ष्मी का स्वरूप बसता है. नियमित रूप से सुबह और शाम तुलसी के पौधे में पानी दें, उनकी पूजा करें और तुलसी के पौधे की सेवा करें क्योंकि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और उन लोगों को धन, सुख और शांति प्रदान करती हैं. भगवान विष्णु को तुलसी बहुत प्रिय हैं इसलिए उनको तुलसी अर्पित करने पर अच्छा फल मिलता है.

यह भी पढ़ें: मकड़ी के शरीर पर चढ़ने से क्या होता है? भूलकर भी न करें ये बातें नजरअंदाज

इस दिशा में रखें तुलसी का पौधा

शास्त्रों के मुताबिक, प्रत्येक को घर में तुलसी का पौधा लगाना चाहिए. तुलसी अगर किसी शुभ दिन और शुभ समय में लगाई जाती है तो बहुत फायदेमंद होता है. मगर क्या आप जानते हैं कि तुलसी का पौधा अगर आप सही दिशा में लगा दें तो इसका सकारात्मक परिणा म आपको देखने को मिल सकते हैं. ऐसी भी मान्यता है कि तुलसी की नियमित रूप से पूजा करने से व्यक्ति को मृत्यु के बाद मोक्ष प्राप्ति हो जाती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी का पौधा लगाने की सही दिशा ही घर में खुशियां लेकर आती है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में किस दिशा में रखना चाहिए सोफा सेट, गलती पड़ सकती है भारी

अगर आपने इसे गलत दिशा में रखा है तो बड़ा संकट भी आ सकता है जिसका आमतौर पर लोगों को समझ नहीं होता है. ऐसा कहते हैं कि गलत दिशा में तुलसी का पौधा रखने से निगेटिव एनर्जी फैलता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी के पौधे को पूर्व दिशा में लगाना चाहिए. अगर आपने पूर्व दिशा में जगह नहीं है तो फिर आप उत्तर या फिर उत्तर पूर्व दिशा यानी ईशान कोण का चुनाव भी हो सकता है. इस दिशा में तुलसी का पौधा लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें: मुख्य द्वार पर किस रंग की लगाएं नेम प्लेट? जानें वास्तु से जुड़ी खास टिप्स