घर हरा-भरा देखकर किसे अच्छा नहीं लगता. ज़्यादातर लोग इंटीरियर-एक्सटीरियर में ग्रीन टच (Green Touch In Interior And Exterior) देने की ही कोशिश करते हैं. इसी कोशिश में साथ निभाता है मनी प्लांट. वास्‍तु शास्‍त्र (Vastu Shastra) के मुताबिक अगर किसी घर में मनी प्‍लांट (Money Plant) लगा हुआ है और वह हमेशा हर-भरा रहे तो उस घर में धन की कभी कमी नहीं होती है. वैसे अब मनी प्‍लांट को केवल वास्‍तु के लिहाज से ही नहीं बल्कि लोग अपने घर के इंटीरियर और एक्‍सटीरियर को खूबसूरत बनाने के लिए भी लगाते हैं.

गर्मियों में मनी प्‍लांट को उचित देखभाल बहुत जरूरी होती है नहीं तो इनकी ग्रोथ (Growth) रुक जाती है. दरअसल मौसम बदलने के साथ-साथ पेड़-पौधों की देखभाल का तरीका भी बदल जाता है. मनी प्‍लांट को घर के अंदर और घर के बाहर दोनों ही जगह लगाया जा सकता है. मगर इनकी सही तरीके से देखभाल बहुत ही जरूरी होती है. गर्मियों में मनी प्‍लांट को हरा-भरा रखने और उसकी अच्‍छी ग्रोथ के लिए कुछ आसान टिप्‍स (Tips) अपनाएं जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: भूलकर भी इस समय ना तोड़ें तुलसी के पत्ते, जीवन में हो सकते हैं कई नुकसान

मनी प्‍लांट हमेशा साफ पानी में ही ग्रो करता है. 

बदलते रहें पानी

अगर आपने घर के अंदर मनी प्‍लांट को किसी कांच की बोतल में पानी भर कर रखा है, तो आपको उसका पानी दिन में एक बार जरूर बदल देना चाहिए. आप चाहें तो ठंडे मौसम में 2-3 दिन के अंदर भी ऐसा कर सकते हैं. मनी प्‍लांट हमेशा साफ पानी में ही ग्रो करता है. अगर आप मनी प्‍लांट का पानी नहीं बदलेंगे तो उसमें कीड़े लग सकते हैं, जो आपके हरे-भरे मनी प्‍लांट की पत्तियों को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

गर्मियों में मनी प्‍लांट की ग्रोथ कैसे बढ़ाएं

गर्मियों में अगर मनी प्‍लांट की ग्रोथ रुक गई है और आप उसे बढ़ाना चाहते हैं तो आप घर में मौजूद विटामिन-ई और सी के कैप्‍सूल को काट कर उसके अंदर मौजूद सामग्री को मनी प्‍लांट की बोतल में डाल सकते हैं. अगर आपने गमले में मनी प्‍लांट लगा रखा है तो आप मिट्टी में इन दवाओं को मिला सकते हैं. इसके अलावा एक्सपायर हो चुकी दवाएं भी मनी प्‍लांट की ग्रोथ बढ़ाने में मददगार साबित हो सकती हैं. इन्‍हें भी आप मनी प्‍लांट के पानी में डाल सकते हैं. यह दवाएं खाद के रूप में काम करती हैं. इनमें मौजूद पोषक तत्‍वों को मनी प्‍लांट ग्रहण कर लेता है, जिसका प्रभाव उसकी ग्रोथ पर भी पड़ता है.

यह भी पढ़ें: पुरुषों कोे चमत्कारिक फायदे देता है ऐलोवेरा, जानें कैसे करें इस्तेमाल?

अन्‍य पेड़ों की तरह मनी प्‍लांट की कटिंग भी बहुत जरूरी है.

कटिंग भी है जरूरी

अन्‍य पेड़ों की तरह मनी प्‍लांट की कटिंग भी बहुत जरूरी है. अगर आप मनी प्‍लांट की कटिंग नहीं करती हैं तो वह बढ़ता ही चला जाता है. इससे उसका लुक भी खराब होता है और उसकी देखभाल करना भी मुश्किल हो जाता है. खासतौर पर मनी प्‍लांट की सूखी, पीली या मृत पत्तियों और शाखाओं को समय-समय पर हटा देना चाहिए. आपको बता दें कि यदि आप ऐसा करते हैं तो मनी प्‍लांट को मृत शाखाओं पर अपनी ऊर्जा को नष्‍ट करने से बचाया जा सकता है.

मौसम का भी दें ध्यान

हवा से पर्याप्त ह्यूमिडिटी न मिलने पर भी मनी प्लांट की पत्तियां अकसर ब्राउन हो जाती हैं यानी सूखने लगती हैं. यह सेंसिटिव प्लांट माना जाता है. हवा के बदलाव से भी यह सूखने लगता है. मनी प्लांट अगर घर के बाहर रखा है तो ध्यान रखें कि 40 डिग्री से ज़्यादा तापमान होने से पहले उसे अंदर ले आएं. सूर्य की तेज़ किरणें सीधे इस पर नहीं पडऩी चाहिए, वरना पत्तियां जल सकती हैं.

यह भी पढ़ें: इस पौधे को लगाने से नहीं होगा घर में फिजूलखर्च, जानें लगाने की सही दिशा