एलोवेरा का इस्तेमाल लगभग सभी घरों में होता है. इसका उपयोग अलग-अलग तरीके से लोग करते हैं लेकिन अगर आपको बताएं कि इसकी खेती से आप ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं तो आपको यकीन होगा? नहीं तो बिल्कुल करिए क्योंकि एलोवेरा एकमात्र ऐसा प्रोडक्ट है जिसका इस्तेमाल स्किन और हेल्थ को लेकर लोग करते हैं इसलिए यह बिजनेस डूबता भी नहीं है और इसका लगभग 5 गुना मुनाफा आपको हो सकता है.

यह भी पढ़ें: काम करते समय स्किन अगर जल जाए तो तुरंत अपनाएं ये घरेलू उपचार

एलोवेरा की खेती आपको मालामाल बना सकती है

एलोवेरा की घरेलू डिमांड के साथ अंतर्राष्ट्रीय डिमांड भी खूब है. एलोवेरा का उपयोग चिकित्सा और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट में ज्यादातर होता है. ऐसे में इसकी डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा है और अगर आप खुद एलोवेरा की खेती कर मार्केट में अपना नाम बना लें तो आपको इसका कई गुना मुनाफा मिल सकता है. एक बार इसका पौधा लगाकर आप अपने पौधों से निकलने वाले बेबी प्लांट्स दूसरी जगह लगा सकते हैं. एक एलोवेरा का पौधा 3 से 4 महीने में बेबी प्लांट दे सकता है. कॉस्मेटिक प्रोडक्ट और आयुर्वेद दवाओं को बनाने में एलोवेरा की डिमांड होती है.

ऐसे में आप आयुर्वेदित दवाइयों का निर्माण करने वाली कंपनियों से कॉन्टेक्ट कर सकते हैं. अगर आप एक एकड़ एलोवेरा की खेती करते हैं तो हर साल 20 हजार किलोग्राम एलोवेरा का उत्पादन हो जाता है. एलोवेरा की ताजी पत्तियों को बेचने पर इसका दाम 5 से 6 रुपये प्रति किलो बढ़ जाता है. एक बीघा खेत में किसान 12 हजार एलोवेरा के पौधे लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: पाचन से लेकर मोटापा कम करने तक फायदेमंद है एलोवेरा का जूस, जानें अन्य फायदे

कैसे करें एलोवेरा की खेती?

एलोवेरा की कई तरह की प्रजातियां होती हैं जिसमें इंडिगो सबसे आम प्रजाति है. यह आपको आमतौर पर हर घर में देखने को मिल जाती है लेकिन इसकी एलोवेरा बार्बाडेन्सीस प्रजाति बहुत लोकप्रिय है. किसान बार्बाडेन्सीस प्रजाति ही लगाते हैं क्योंकि इसकी पत्तियां बड़ी भी होती हैं और इसमें से ज्यादा जेल भी निकलता है. एलोवेरा की खात बात ये होती है कि ये कम से कम जगहों पर भी आसानी से लग जाता है और अगर इसे बड़ी जगह मिलती है तो इसका फायदा आपको कई गुना मिल सकता है. ये पौधा लगाने के लिए आपको सिर्फ एक पत्ता लाकर आम पौधों की तरह ही लगाना है और उसके बाद जैसे-जैसे ये बढ़ता है तो बढ़ोत्तरी होती रहती है.

यह भी पढ़ें: खुजली की समस्या के लिए रामबाण है एलोवेरा, जानें इस्तेमाल करने के तरीके