अपने दैनिक जीवन में लोग पौधों का महत्व (Importance Of Plants) समझ रहे हैं. इसलिए घरों में पौधे लगाने का क्रेज जागा है. केवल शो के लिए नहीं, बल्कि घर को महकाने व परिवार को स्वस्थ रखने के लिए भी औषधीय पौधों (Medicinal Plants) को महत्व दे रहे हैं.

बाजार में महंगे-महंगे रूम फ्रेशनर (Room Freshener) मिलते हैं जिनके खुशबू ज्यादा लंबे समय तक टिकती नहीं है और हर बार इन्हें खरीदना भी मुमकिन नहीं होता है. आज इसी कड़ी में हम बात कर रहे हैं उन पौधों की जो आपके घर का वातावरण भी शुद्ध (Keep Your Home Environment Clean) रखते हैं और अपनी खुशबू से आपके मन को शांत कर देते हैं.

तो अब बाजार से रूम फ्रेशनर खरीदने का झंझट छोड़ कुछ ऐसे प्लांट्स (Plants) को अपने घर का हिस्सा बनाएं जिससे आपका घर हर समय महकता रहे. तो चलिए जानते हैं कौन से हैं ये 3 इंडोर फ्रैग्रेंट प्लांट्स.

यह भी पढ़ें: Gardening: घर की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं ये 6 पौधे, जानें इनके नाम

सुगंधित व्हाइट लिली प्लांट

लिली प्लांट

आपने व्हाइट लिली का फूल तो जरूर देखा होगा और शायद इसकी सुगंध भी सूंघी होगी. इसके अलावा कई परफ्यूम में लिली के फूल का इस्तेमाल किया जाता है. बता दें कि लिली के फूल की सुगंध कुछ हद तक नींबू जैसी होती है और अगर आपको नींबू की सुंगध अच्छी लगती है तो आप इस इंडोर फ्रैग्रेंट प्लांट को घर ला सकती हैं. लिली के प्लांट से आपके घर का कोना-कोना महक जाएगा. आप चाहें तो इसे बाजार से भी खरीद सकती हैं या घर पर भी उगा सकती हैं.

यह भी पढ़ें: Gardening है Mental Health के लिए बेस्ट ऑप्शन, डिप्रेशन रहेगा कोसों दूर

जैस्मिन का फूल घर की खूबसूरती के साथ-साथ घर को महकाने के काम भी आता है.

जैस्मिन का फूल

जैस्मिन का फूल घर की खूबसूरती को बढ़ाने के साथ-साथ घर को महकाने के काम भी आ सकता है. सबसे अच्छी बात तो यह है कि आप इसे घर पर आसानी से उगा भी सकती हैं. जैस्मिन के फूल को उगाने के लिए बस आपको थोड़ी सी धूप और मिट्टी की जरूरत पड़ेगी. जैस्मिन का फूल आपके घर के कोने-कोने को महका देगा.

यह भी पढ़ें: Kitchen Garden में इस तरह से तैयार करें जैविक सब्जियां, जानें क्या है तरीका

मिंट प्लांट.

मिंट प्लांट

अगर आपको हर्बल की सुंगध अच्छी लगती है तो मिंट का प्लांट एक अच्छा ऑप्शन है. आप रूम फ्रेशनर की बजाय घर को महकाने के लिए मिंट के प्लांट का इस्तेमाल कर सकती हैं. सबसे अच्छी बात है कि मिंट का प्लांट आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगा और आप चाहें तो मिंट के प्लांट को घर पर आसानी से उगा सकती हैं. मिंट आपको रिफ्रेशिंग खुशबू देगा.

यह भी पढ़ें: Tropical Plant Begonia: घर पर कैसे उगाएं बेगोनिया का पौधा, जानें तरीका