आज कल वजन का बढ़ना एक आम समस्या है. इसके कारण कई तरह की बीमारियां (Diseases) समय से पहले इंसान को घेर लेती हैं. वजन कम (Weight Loss) करने के लिए लोग तमाम तरह की एक्सरसाइज (Excercise) करते हैं. लेकिन फिर भी उनका वजन कम नहीं होता है.

यह भी पढ़ें: लीची के छिलकों से होते हैं ये 4 फायदे, यहां जानें इसके इस्तेमाल का तरीका

वजन कम करने के लिए नीम की पत्ती मददगार साबित होती है. नीम के पौधे से सेहत को अधिक फायदा पहुंचता है. इसकी पत्तियां, लकड़ी छाल, फूल और सभी सभी में औषधीय गुण हैं. इसी कारण से इसे आयुर्वेद का खजाना कहा जाता है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि नीम के पत्ते चबाने से कौन-कौन से फायदे होते है.

रोजाना चबाएं नीम के पत्ते

हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, यदि आप प्रत्येक दिन 3 से 4 नीम की पत्तियां खाते हैं. तो बॉडी को कई लाभ मिलेंगे. नीम की पत्तियों में एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरिय गुण पाए जाते है, जो हमें संक्रमण से बचाने में सहायता करते हैं. आइए जानते हैं नीम के पत्ते चबाने के फायदे.

यह भी पढ़ें: रोज करें इस एक फल का सेवन, वजन घटेगा, Immunity और लिवर को मिलेगी मजबूती

नीम के पत्तों के फायदे

अगर आप वजन कम करना चाहते है. तो नीम के पत्ते आपकी मदद कर सकते हैं. इसके लिए प्रत्येक दिन नीम की पत्तियों से जूस तैयार करें और पी जाएं. इससे पेट की चर्बी तेजी कम होने लगती है.

1.जी न्यूज के लेख के अनुसार, नीम की पत्तियो को चबाने से इम्यूनिटी बूस्ट होती है. इसी वजह से संक्रमण का खतरा कम होने लगता है.

2.नीम से बॉडी में मौजूद विषाक्त पदार्थ बाहर निकल जाते हैं. इसलिए नीम के पत्तों से बना जूस को डिटॉक्स ड्रिंक्स भी कहा जाता है.

यह भी पढ़ें: Cholesterol से छुटकारा पाना है आसान, बस रोज इन सब्जियों को खा जाएं कच्चा

3.मलेरिया और डेंगू की बीमारियों के लिए नीम के पत्ते फायदेमंद माने जाते हैं. इन दोनों स्वास्थ्य स्थितियों में बुखार आता है और नीम की पत्ती बुखार को कम करने की अच्छी दवा है.

4.नीम के पत्ते में कई प्रकार के एंटी ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो कैलोरी बर्न करने में मदद करते हैं.

5.यदि आपके दातों में कैविटी है. तो इसके लिए आप नीम की पत्तियों को पीसकर पेस्ट तैयार कर लें. इसके बाद दांतों पर मलें,

6.इसको करने से मुंह के अंदर की परेशानियों से छुटकारा मिलता है.

यह भी पढ़ें: गर्मी में लौकी का जूस नहीं है किसी वरदान से कम, जानें सेवन के अद्भुत फायदे