देसी घी का इस्तेमाल पराठे में, रोटियों में दाल-चावल में और भी कई चीजों को स्वादिष्ट बनाने में किया जाता है. घी बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है और ना सिर्फ ये इंसान को अंदरूनी रूप से स्वस्थ रखता है बल्कि शारीरिक रूप से भी सेहतमंद रखता है. गाय का देसी घी सेहत के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है और साथ ही अगर कान में दर्द हो, आंखों में जलन हो या फिर स्किन में रूखापन हो तो घी का इस्तेमाल किया जाता है.

यह भी पढ़ें: आधी रात के लगती है बार-बार भूख? तो अपनाएं ये 5 बेस्ट ऑप्शन, मिलेगी अच्छी हेल्थ

आंखों में घी डालने के फायदे

घी एक औषधि की तरह कामकरता है और यह नेत्र रोगों की सर्वोत्तम दवा मानी जाती है. घी से आंखों के आगे धुंधलापन होना, अंधेरा छाना, सर में दर्द रहना,आंखों की कमजोरी और कई परेशानियों को दूर करता है. आंखों में घी लगाने के ये कुछ और फायदे भी होते हैं.

आंखों की सूजन दूर करे: अगर किसी की आंखों में सूजन आ गई हो या फिर जलन हो रही हो तो उनकी आंखों के आस-पास घी लगाना चाहिए. इससे जलन भी दूर हो जाती है और सूजन भी दूर होती है और साथ ही रोज आंखों के पास मसाज करने से आंखों की चमक भी बढ़ती है.

यह भी पढ़ें: कहीं आप तो नहीं करते हींग का ज्यादा सेवन? जान लें इसके 5 बड़े नुकसान

रोशनी बढ़ती है: अगर किसी को शुरुआती आंखों की रोशनी की कमी हो रही है तो उन्हें आंखों के आस-पास मालिश करनी चाहिए. साथ ही घी का सेवन भी आंखों की रोशनी को स्थिर करने के लिए काफी होगा. आंखों की मालिश करने से ज्यादा फायदा मिलता है.

डार्क सर्कल दूर करे: अगर किसी को भरपूर नींद नहीं आती है तो आंखों के आस-पास डार्क सर्कल की समस्या देखने को मिलने लगती है. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोगों को अपनी आंखों की मालिश घी से करनी चाहिए. इससे डार्क सर्कल जल्द ही दूर होते हैं और आंखों में चमक सी आती है.

नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें: शरीर की एक्स्ट्रा चर्बी घटाना नहीं है मुश्किल, बस आहार में जोड़ लें ये 3 सलाद