अगर आप इन गर्मियों में घूमने-फिरने का प्लान बना रहे हैं तो ये लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें इंडियन रेलवे एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है.  आपको 6 दिन और 5 रात के इस टूर पैकेज के दौरान काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर, बौद्धनाथ स्तूप, दरबार स्क्वायर, पोखरा में मनकामना मंदिर, विंध्यवासिनी मंदिर, गुप्तेश्वर महादेव गुफा के दर्शन कराए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: Indian Railways की इकलौती ट्रेन जिसमें 73 सालों से फ्री में सफर कर रहे लोग

बता दें कि 6 दिन और 5 रात वाला ये टूर पैकेज 19 जून 2022 को शुरू होगा और 24 जून तक चलेगा. इस टूर पैकेज में यात्रियों को सीधे फ्लाइट से लखनऊ से काठमांडू और लखनऊ वापसी यात्रा की व्यवस्था की गई है. इस पैकेज में हवाई यात्रा थ्री स्टार होटलों में ठहरने की व्यवस्था और खाने-पीने की व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड का अनोखा गांव, जहां मक्के से सजाया जाता है हर एक घर, कारण रोचक है

जानिए टूर पैकेज की कीमत

इस हवाई टूर पैकेज के लिए एक व्यक्ति को 48,500 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा. वहीं, अगर दो लोग एक साथ बुकिंग करते हैं तो पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 39,000 रुपये और अगर तीन लोग करते हैं तो प्रति व्यक्ति 38,850 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: हिंदुस्तान का आखिरी ढाबा! 11 हजार फीट की ऊंचाई, बगल में नदी, चारों ओर पहाड़

जानिए कैसे करा सकते हैं बुकिंग

अगर आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग कराना चाहते हैं तो आपको आईआरसीटीसी (IRCTC) की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर विजिट करना होगा. इसके अलावा आप आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्र कार्यालयों के माध्यम से भी टिकट बुक करा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: IRCTC घुमा रहा मेघालय, रहना, खाना-पीना सब फ्री, देखें टूर पैकेज की डिटेल्स