अगर आप भी एक हफ्ते के लिए कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) एक खास टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आपको 6 दिन मेघालय (Meghalaya) घूमने का मौका मिलेगा. आप इस पैकेज का लाभ प्रत्येक शनिवार को उठा सकते हैं. रेलवे ने ट्वीट कर इस पैकेज के बारे में जानकारी दी है. चलिए आपको पैकेज से जुड़ी सारी डिटेल्स बताते हैं.

यह भी पढ़ें: देश के इन खूबसूरत हिल स्टेशन को देख हो जाएंगे दीवाने, तुरंत बनाए प्लान

आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर दी जानकारी

आईआरसीटीसी ने अपने आधिकारिक ट्वीट में लिखा कि आप 6 दिन 5 रात के लिए आईआरसीटीसी टूर पैकेज के साथ मेघालय घूम सकते हैं. इस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक लिंक पर विजिट कर सकते हैं.

कितने दिन का होगा टूर पैकेज- 6 दिन/5 रात

कितना आएगा खर्च- 23,350 रुपये प्रति व्यक्ति

किन किन जगहों पर घुमाया जाएगा- गुवाहाटी-शिलांग-चेरापूंजी-दावकी-मावल्यान्नॉंग-गुवाहाटी

ट्रैवलिंग मोड- एसी टूरिस्ट व्हीकल

टूर की तारीख- प्रत्येक शनिवार

मील प्लान- ब्रेकफास्ट और डिनर

यह भी पढ़ें: भारत के 5 रेलवे स्टेशन, जहां का खाना इतना शानदार कि पांच सितारा होटल भी फेल

जानिए पैकेज का खर्च

इस पैकेज के खर्चे की अगर बात की जाए तो सिंगल ऑक्युपेंसी के लिए आपको 29,870 प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा. इसके अलावा डबल ऑक्युपेंसी के लिए 24,320 प्रति व्यक्ति, ट्रिपल ऑक्युपेंसी के लिए ये राशि और कम हो जाएगी. ट्रिपल ऑक्युपेंसी में 23,350 प्रति व्यक्ति खर्च आएगा.

जानिए बच्चों का कितना आएगा खर्च

अगर आपके बच्चे की उम्र 5 से 11 साल के बीच है और आपको बेड का ऑप्शन भी अलग से लेना है तो आपको 21,410 प्रति बच्चे का खर्च आएगा. वहीं, 4 साल तक के बच्चे के लिए 10,470 रुपये प्रति बच्चे का खर्च लगेगा.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड का अनोखा गांव, जहां मक्के से सजाया जाता है हर एक घर, कारण रोचक है

जानिए किस दिन कहां घूमने का मिलेगा अवसर

इस पैकेज में पहले दिन आपको गुवाहाटी जाना होगा. इसके बाद फिर दूसरे दिन गुवाहाटी के शिलांग ले जाया जाएगा. तीसरे दिन शिलांग से चेरापूंजी. चौथे दिन शिलांग से दावकी. फिर पांचवे दिन मावल्यान्नॉंग घूमने का मौका मिलेगा. वहीं, छठे दिन आपको गुवाहाटी ले जाया जाएगा.

पैकेज के साथ मिलेंगी ये सुविधाएं

1. होटल में 5 दिन फ्री में रहने को मिलेगा

2. ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा

3. ट्रांसपोर्टेशन चार्ज

4. रोड टोल और पार्किंग फीस

यह भी पढ़ें: इस अनोखे मंदिर में होती है शिव जी के भुजाओं की पूजा, बेहद खूबसूरत है नजारा