आप मेहंदी की सहायता से लंबे काले और घने बाल आसानी से पा सकते हैं. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि बालों की अच्छे से देखभाल न करने की वजह से वह बेजान होने लगते हैं. तेजी से बढ़ता प्रदूषण (Pollution), स्ट्रेसफुल लाइफस्टाइल (Lifestyle) और खराब खान-पान हमारे बालों को काफी नुकसान हो पहुंचाने का काम करते हैं. यही वजह है कि बालों की अच्छे से देखभाल होनी चाहिए. आप इसमें मेहंदी की सहायता ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: इन चीजों के इस्तेमाल करने से सफेद बाल हो जायेंगे पूरी तरह काले, जानें यहां

बालों के विकास के लिए मेहंदी एक प्राचीन और खूबसूरत घरेलू उपाय है. बालों को झड़ने से रोकने के लिए सरसों तेल और मेहंदी बहुत लाभदायक है. अपने इस लेख में हम आपको बताएंगे कि किन चीजों के साथ मेहंदी लगाने से आपके बालों को फायदे पहुंचते हैं.

1. हेयर ग्रोथ के लिए

अगर आप बालों की ग्रोथ को बढ़ाना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले मेहंदी की पत्तियों को अच्छी तरह से पीस लें. अब आप जिंजी तेल के साथ मिलाकर इन्हें अपने बालों में लगाएं और 1 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें. इस नुस्खे से आपके बाल लंबे और मजबूत होने लगेंगे.

यह भी पढ़ें: दाढ़ी में होने वाली खुजली से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये 7 टिप्स

2. रूसी को दूर करने के लिए

बालों में रूसी की समस्या होने से वो कमजोर होकर टूटने लगते हैं. इसकी वजह से स्कैल्प में खुजली की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है और धीरे-धीरे बालों की ग्रोथ रुक जाती है. इसके लिए आपको सरसों के तेल में मेहंदी व भीगे हुए मेथी के बीज मिलाकर पेस्ट तैयार करना होगा और अपने बालों में लगाकर कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें. आधे घंटे के बाद शैंपू से अपने सर को धो लें.

3. झड़ते बालों के लिए

स्ट्रेस भरी इस जिंदगी में बालों के झड़ने की समस्या बहुत आम है. बालों को झड़ने से रोकने के लिए आप मेहंदी के पाउडर को सरसों के तेल में मिलाकर बालों में अच्छी तरह से लगाएं. ये तेल बनाने के लिए मेहंदी की पत्तियों को तेल में अच्छी तरह गर्म कर रख दें. जब ये ठंडा हो जाए तो किसी बोतल में डालकर रख दें.

यह भी पढ़ें: Hair Care: घुंघराले बालों को इस तरह करें मैनेज, फॉलो करें ये टिप्स

4. ड्राई बालों के लिए

बालों में मेहंदी लगाने से बाल मुलायम हो जाते हैं. इसके लिए आप मेहंदी में अंडे का उपयोग करें. ये मिश्रण बाल को और चमकदार बनाने का काम करेगा. इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले मेहंदी के पत्तों को उबालें और फिर इसमें मेहंदी पाउडर मिलाएं. अब बालों में इसे लगाकर कुछ समय के लिए ऐसे ही छोड़ दें. फिर 1 घंटे बाद शैंपू से अपने बालों को धो लें.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)

यह भी पढ़ें: अगर आपके भी झड़ते हैं तेजी से बाल तो हो जाएं सावधान, अपनाएं ये घरेलू उपाय