जिस तरह हर महिला की स्किन अलग होती है और उसकी केयर (Skin Care) करने के लिए वह अपनी स्किन टाइप पर फोकस करती है. ठीक उसी तरह, हर महिला के बाल भी अलग होते हैं. जिन महिलाओं के बाल स्ट्रेट (Straight Hair) होते हैं, उनके लिए अपने बालों का ख्याल रखना अधिक आसान होता है. जबकि कर्ली हेयर (Curly Hair) अधिक केयर मांगते हैं. अगर कर्ली हेयर की सही तरह से केयर ना की जाए तो वह बेहद रूखे और अनमैनेजेबल हो जाते हैं.

बालों में नमी की कमी के चलते घुंघराले बाल ज्यादा ड्राई दिखाई देते हैं. अगर आपके बाल घुंघराले हैं, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कर्ली बालों का जबरदस्त हेयर केयर रूटीन (Hair Care Routine Of Curly Hair). इस हेयर केयर रूटीन को फॉलो कर आप पाएंगे सॉफ्ट, सिल्की और खूबसूरत बाल.

यह भी पढ़ें: Scalp Related Diseases: स्कैल्प पर अक्सर लोगों को होती हैं यह तीन समस्याएं, जानें यहां

घुंघराले बालों के लिए हेयर केयर रूटीन

मॉइश्चराइजिंग शैंपू

क्रीमी शैंपू को जेल कंसिस्टेंसी वाले किसी भी शैंपू से ज्यादा मॉश्चराइजिंग पाया गया है. आपको अपने लिए बस किसी सल्फेट फ्री शैंपू को पसंद करना है. दरअसल सल्फेट बालों की प्राकृतिक नमी को भी सोख लेता है, इसलिए सल्फेट-फ्री शैम्पू की सलाह दी जाती है. कर्ली हेयर में ड्रायनेस ज्यादा देखने को मिलती है. इसलिए आप सप्ताह में दो बार से ज्यादा शैंपू न करें तो बेहतर होगा.

प्री शैंपू कंडीशनिंग करें

घुंघराले बाल आसानी से उलझ जाते हैं. इसके अलावा ज्यादा ड्राई भी दिखाई देते हैं. तो अगर आपके बाल कर्ली हैं तो आप प्री शैम्पू कंडीशनिंग करें. ऐसा करने से आपके उलझे हुए बाल आसानी से सुलझ जाएंगे और सॉफ्ट नजर आएंगे. इसके लिए आपको बाल के अलग-अलग हिस्से लेकर उन पर हेयर मास्क या कंडीशनिंग ऑयल अप्लाई करना होगा. शैंपू करने से पहले लगभग 20 मिनट के लिए कंडीशनर बालों में लगाकर छोड़ दें. 20 से 25 मिनट बाद शैंपू से हेयर वॉश करें. आपको अपने बालों पर फर्क साफ नजर आएगा.

यह भी पढ़ें: Hair Care: बालों के लिए कौन सा तेल ना करें इस्तेमाल, जानें इस सवाल का सटीक जवाब

हेयर ब्रश का न करें इस्तेमाल

घुंघराले बाल वाली लड़कियां हमेशा चौड़े दांत वाली कंघी से बाल सुलझाएं. सुलझाने के लिए कभी भी हेयर ब्रश का इस्तेमाल न करें. हेयर ब्रश से बाल सुलझाने से बाल ज्यादा टूटेंगे.

शैंपू के बाद कंडिशनर

कर्ली बालों को हाइड्रेटेड रखने के लिए शैंपू के बाद कंडिशनर लगाना न भूलें. इससे आपके बालों की अंदर से कंडिशनिंग होगी और आपको बालों को मैनेज करने में आसानी होगी.

बालों को हमेशा ठंडे पानी से धोएं

गर्म पानी आपके स्कैल्प में मौजूद नेचुरल ऑयल और सीबम को छीन लेता है. कर्ली बालों में गर्म पानी डालने से क्यूटिकल्स खुल सकते हैं जिससे बालों में फ्रिजीनेस होने का खतरा बढ़ जाता है. इसके अलावा बाल टूटना भी शुरू हो सकते हैं. इसलिए आप शैंपू कर रहे हों या फिर बालों की कंडीशनिंग, दोनों के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल करें. ये आपके बालों के लिए ज्यादा सुरक्षित है.

यह भी पढ़ें: Hair Care: अगर कम उम्र में हो रहे हैं बाल सफेद, तो डाइट में शामिल करें ये 4 चीजें