Festival Celebration Plans: इस अगस्त (August 2022) के महीने में तमाम त्योहार (Festivals 2022) एक के बाद
एक लगे हुए हैं. जैसे कि 11 अगस्त को रक्षाबंधन (Raksha bandhan), इसके बाद फिर स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) और
फिर कृष्ण जन्माष्टमी  (Krishna Janmashtmi) है. तो ऐसे में आपको कई दिन लगातार छुट्टियां (Holidays) मिल सकती हैं.
ऐसे में लोगों को इन त्योहार को मनाने के साथ साथ अच्छा मौका मिलेगा, अपने परिवार
के साथ समय बिताने का. बहुत सारे लोग तो अपने घरों से दूर रहते हैं और वे कभी कभार
ही घर आ पाते हैं. तो ऐसे लोगों के लिए यह छुट्टियां वरदान साबित होने वाली हैं.
तो ऐसे में आपको बता दें कि अपनी छुट्टियों को सोने में न गंवाकर, कुछ खास प्लानिंग
के साथ आप अपने परिवार के साथ एन्जॉय कर सकते हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं कुछ
ऐसे ही प्लान्स के बारे में.

यह भी पढ़ें: August 2022 Festival Calendar: जानें अगस्त में कब-कौन सा मनेगा त्योहार?

छुट्टियों पर इन प्लान्स को अपना कर परिवार के साथ कर सकते हैं एन्जॉय-

किसी ट्रिप का बनाएं प्लान

4 दिन लगातार छुट्टियां मिल जाना आज के समय में
वरदान से कम नहीं है. तो ऐसे में आप फैमिली के साथ किसी ट्रिप का प्लान कर सकते हैं.
हिल स्टेशन, नेशनल पार्क या फिर किसी शानदार आध्यात्मिक जगह पर जाकर आप अपनी छुट्टियों
का सद्उपयोग कर सकते हैं. अगर आप किसी धार्मिक जगह जाने का प्लान कर रहे हैं, तो
ऐसे में हरिद्वार, चित्रकूट, बनारस , मथुरा और उज्जैन जैसी जगह अच्छा विकल्प हैं.

यह भी पढ़ें: IRCTC करा रहा वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन, जानिए टूर पैकेज की डिटेल्स

फिल्म का प्लान करें

इन छुट्टियों के दौरान जब आपका पूरा परिवार घर
पर होगा, तो आप ऐसे में आप सबकी मन पसंद मूवीज़ का सेलेक्शन कर लें और एक साथ सबके
साथ बैठकर फिल्म का आनंद उठा सकते हैं. इसके साथ ही साथ आप कुछ खास खानें पीने की
चीजों की तैयारी भी करा सकते हैं, ताकि फिल्म देखते समय मल्टीप्लक्स वाला फील आ
सके.

यह भी पढ़ें: घूमने का कर रहे Plan! तो भारत के इन छोटे शहरों को करें लिस्ट में शामिल

लोकल में पिकनिक प्लान करें

इन छुट्टियों में आप त्योहार एंजॉय करने के साथ
साथ लोकल में पिकनिक प्लान कर सकते हैं. स्पेशल खाने पीने की चीजे वहां बनाकर ले जाएं
और वहां पर सपरिवार बैठ कर खाएं पिएं. इसके साथ ही गेम्स का सामान भी लेकर जाएं और
गेम्स का भी आनंद ले सकते हैं. इस तरह से आप एक अपने परिवार के साथ अच्छा
क्वालिटेटिव टाइम बिता पाएंगे.

यह भी पढ़ें: कम बजट में करना चाहते हैं विदेश यात्रा, तो ये देश हो सकते हैं शानदार विकल्प

धार्मिक आयोजन प्लान करें

ऐसे में आप घर पर ही छोटा मोटा धार्मिक आयोजन
भी प्लान कर सकते हैं. ऐसे में त्योहार के साथ साथ आप जब भक्ति रस की गंगा में
नहाएंगे, तो आपको अलग ही आनंद की अनुभूति महसूस होगी और भगवान का नाम लेने से परिवार
का कल्याण भी होगा.