दुनिया में घूमना फिरना लगभग सभी को पसंद होता
है. हर कोई चाहता है कि वह अपनी रोजमर्रा की जिन्दगी से निकलकर थोड़ा बाहर घूमने
जाए और वहां एकदम बिंदास एन्जॉय करे. वहीं अगर बात कही विदेश(Foreign) घूमने जाने की हो, तो
यह आनंद दोगुना हो जाता है. वैसे तो विदेश यात्रा (Foreign Trip)  पर
जाना हर कोई चाहता है, लेकिन बात जब खर्चे की आती है, तो उसे सोचकर ही बहुत सारे
लोगों को अपना मन मारना पड़ता है. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही है, तो आज हम आपको कुछ
ऐसे देशों की यात्रा के बारे में बताने वाले हैं. जहां आप कम खर्च (Low Budget Foreign Destinations) में भी काफी
अच्छे से घूमने फिरने के साथ साथ खूब सारा एन्जॉय कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:भारत की इन जगहों पर घूमने का प्लान करें,फ्री में रहने-खाने की मिलेगी सुविधा

थाईलैंड (Thailand)

थाईलैंड के बारे में आपने सुना तो जरूर होगा.
यह बहुत ही शानदार देश है. कम बजट में घूमने के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है. बैंकॉक
(Bangkok) की
नाइटलाइफ आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगी. थाईलैण्ड में काफी ऐसी शानदार लोकेशन मौजूद
हैं. जहां घूमने के बाद आपको बहुत ही शानदार अनुभव की अनुभूति होगी. अन्य देशों के
मुकाबले यहां खर्च बहुत कम है.

यह भी पढ़ें:IRCTC ने पेश किया विशेष महालय पिंड दान का टूर पैकेज, जानिए पूरी डिटेल्स

भूटान  (Bhutan)

विदेश घूमने जाने के लिए पड़ोसी देश भूटान भी
काफी अच्छी जगहों में से एक है. यहां के मठ से लेकर यहां की प्राकृतिक सौंदर्यता
आपका मन मोह लेगी. यहां पर भी बहुत सारी शानदार जगहें घूमने के लिए मौजूद हैं.
यहां पर घूमने जाने का खर्च अन्य जगहों के मुकाबले काफी कम है. भूटान के तख्तसांग
मठ को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. इसके साथ ही यहां और भी कई चीजें
काफी पॉपुलर हैं.

यह भी पढ़ें:प्रकृति की गोद में बसा है उत्तराखंड का हिडन हिल स्टेशन, भूल जाएंगे शिमला

फिलीपींस (Philippines)

फिलीपींस नाम से थोड़ा महंगा जरूर लग सकता है. लेकिन
कम बजट में यह भी काफी अच्छा डेस्टीनेशन है. यहां के बीच पर वक्त बिताना काफी
शानदार होता है. फिलीपींस में ऐसी ऐसी बेहतरीन जगहें हैं . जो आपको अपनी ओर
आकर्षित करती हैं. यहां पर ऑफ सीजन में जाना काफी किफायती होता है. यहां खाना पीना
भी कुछ खास महंगा नहीं है. वहीं फ्लाइट से फिलीपींस जाने में आने वाली लागत करीब
38 हजार रुपये हो सकती है.

Family के साथ घूमने का कर रहे हैं प्लान, यहां Low Budget में करें खूब मस्ती

कंबोडिया (Cambodia)

कंबोडिया देश की यात्रा करना भी कम बजट खर्च
में अच्छा ऑप्शन है. बता दें कि घूमने-फिरने के मामले में यह जगह काफी किफायती मानी
जाती है. कंबोडिया में ऐतिहासिक,
आर्ट, वास्तुकला, धर्म और प्राकृतिक नजारों से जुड़ी कई
ऐसी जगहें हैं जो आपको बेहद पसंद आएंगी. यहां रुकने और खाने-पीने में भी कम खर्च
होता है. फ्लाइट द्वारा भारत से कंबोडिया की यात्रा करने में करीब 35 रुपये का
खर्च आ सकता है.