Bhai Dooj and Raksha Bandhan Difference: साल में दो बार भाई दूज का त्योहार पड़ता है. एक बार होली के तीसरे दिन तो दूसरी बार दिवाली के तीसरे दिन. इसके अलावा रक्षाबंधन भी अलग से पड़ता है लेकिन बहुत से लोग भाई दूज और रक्षाबंधन के बीच कंफ्यूज हो जाते हैं. गैर-हिंदू धर्म के लोगों को लगता है कि रक्षाबंधन का त्योहार है तो भाई दूज मनाए जाने का क्या कारण हो सकता है. रक्षाबंधन और भाई दूज को लेकर लोगों के अलग-अलग मत हैं लेकिन इसको लेकर कई बातें सटीक पौराणिक कथाओं में बताई गई है. रक्षाबंधन और भाई दूज में क्या अंतर होता है इसके बारे में आपको यहां विस्तार में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Diwali Bhai Dooj Story: क्या है दिवाली में भाई दूज मनाने का कारण? यहां जानें पौराणिक कथा

रक्षाबंधन और भाई दूज में क्या अंतर होता है? (Bhai Dooj and Raksha Bandhan Difference)

12 नवंबर को Diwali 2023 मनाई गई है तो इस लिहास से दो दिन बाद भाई दूज होना चाहिए. इस साल कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि 14 नवंबर की दोपहर 2.36 बजे से शुरू होगी जो 15 नवंबर की दोपहर 1.47 बजे तक समाप्त होगी. ऐसे में भाईदूज आप 14 और 15 नवंबर को दोनों में मना सकते हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, 14 नवंबर को 12 बजे के बाद कभी भी टीका किया जा सकता है और अगर आपने उस दिन नहीं किया तो कोई परेशानी की बात नहीं है. 15 नवंबर को आप दोपहर 1.47 बजे तक टीका कर सकते हैं. मगर बहुत से लोग भाईदूज और रक्षाबंधन में अंतर नहीं समझ पाते हैं. दरअसल, रक्षाबंधन और भाईदूज दोनों ही भाई-बहन का त्योहार होता है. दोनों में बहनें अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं और दोनों में ही भाई अपनी बहन को कोई ना कोई उपहार देता है.

इसलिए बहुत से लोगों के मन में ये शंका रहती है कि आखिर ये दोनों एक-दूसरे से अलग क्यों है. भाई-बहन का ये दोनों त्योहार माना जाता है फिर भी इनमें अंतर क्यों बताया जाता है. यहां आपको जानकारी के लिए बता दें कि रक्षाबंधन पर बहने अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र या धागा बांधती हैं और भाई बहन की रक्षा करने की प्रतिज्ञा करते हैं. वहीं भाईदूज पर बहनें भाई के टीका लगाती हैं, आरती उतारती हैं और मिठाई खिलाती हैं. वो रक्षा सूत्र का त्योहार है तो इसमें भाई-बहन बिना किसी शर्त या लेन-देन के एक दूसरे से प्रेम के प्रतीक को दर्शाते हैं. ये सभी बातें मान्यताओं पर आधारित है. जानकारी के लिए बता दें, वैसे तो दीपावली के ठीक तीसरे दिन भाईदूज का त्योहार मनाया जाता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Bhai Dooj 2023 Date: दिवाली के बाद कब है भाईदूज? यहां जानें दिन, तारीख और शुभ मुहूर्त