गर्मी (Summer) के मौसम का सिलसिला जारी है. इस मौसम में लोगों को स्किन की केयर पहले से कहीं ज्यादा करनी पड़ती है. अगर आपने अपनी स्किन (Skin) पर ध्यान नहीं दिया तो उसका नतीजा एक्ने, पिंपल, मुंहासे या फिर सनबर्न के तौर पर उठाना पड़ता है. गर्मी के मौसम में होंठ (Lips) फटने लगते है. होंठ फटने की समस्या सर्दियों में होना आम बात है. लेकिन गर्मियों के मौसम में कुछ लोगों की होंठ सूखने और फटने की शिकायत रहती है. ऐसा शरीर में डिहाइड्रेशन के कारण हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Weight Loss के लिए 1 बार जरूर पिएं ये Healthy Drink, होंगे गजब के फायदे

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जो लोग अपने होंठ चबाते हैं, बार-बार होंठों पर जीभ फेरते हैं या कम पानी पीते हैं. उन्हें भी इस समस्या का सामना करना पड़ता है. अगर आप गर्मी के मौसम में होंठ के सूखने की परेशानी से निजात पाने चाहते है. तो आपको यहां पर बताए कुछ घरेलू उपाय अपनाने चाहिए. ये घरेलू उपाय अधिकतर कारगर साबित होते हैं.

यह भी पढ़ें: गन्ने के जूस में मिला लें बस ये एक चीज, मिलेगी खांसी-जुकाम से राहत

1.शहद

herzindagi.com के लेख के अनुसार, शहद और वैसलीन त्वचा को मुलायम रखने के साथ ही होंठ को पोषण भी देती है. यह त्वचा को सूखने से रोकती है. शहद और वैसलीन को दोनों को मिक्स करके फटे होंठो के लिए बेहतर पोषण तैयार होता है.

इस मिश्रण को होंठों पर लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें और इसे रुई से साफ कर लें. इस उपाय को आप रोजाना एक बार कर सकते है.

यह भी पढ़ें: वॉक के बाद भूलकर भी न करें ये गलतियां, आज ही इन बुरी आदतों को करें दूर

2.देसी घी

देसी घी का सेवन लोगों की सेहत के लिए लाभकारी होता है. देसी घी का प्रयोग आप फटे होठों को ठीक करने के लिए भी कर सकते है. घी लगाने से न केवल आपके फटे-सूखे होंठ सॉफ्ट हो जाएंगे. इसके अलावा आपके होंठ गुलाबी भी होने लगेंगे.

3.गुलाब की पत्तियां

अगर आप गर्मी के मौसम होंठ फटने से परेशान हो गए है. तो इसे ठीक करने के लिए आप गुलाब की पत्तियों की मदद ले सकते है.

यह भी पढ़ें: अगर मसल्स को करना है मजबूत तो आज से ही शुरू करें इन फ्रूट्स का सेवन

इसके लिए आप ताजा गुलाब की पत्तियों को अच्छे से धो लें. इसके बाद इन्हे मिक्सी में पीस लें. अब इसमें मलाई मिलाएं. दोनों चीजों को अच्छे से मिलाकर अपने होंठों पर लगाएं. ये पेस्ट लगाने से आपके होंठ नहीं फटेंगे और और मुलायम भी हो जाएंगे.

4.एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल का प्रयोग लोग कई तरह से करते है. एलोवेरा को मुख्य रूप से सनबर्न के उपचार के लिए जाना जाता है. लेकिन इसके एंटी इंफ्लेमेटरी गुण और राहत देने वाला प्रभाव रूखे और फटे होंठों के उपचार में भी सहायता कर सकता है.

(नोट: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)

यह भी पढ़ें: गर्मी में ठंडा दूध पीने के होते है ये फायदे, आज ही डाइट में करें शामिल