दही सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती है खाने के साथ दही का सेवन करने से खाने का स्वाद बढ़ जाता है. यही कारण है कि खाने में ज्यादातर लोग दही लेना पसंद करते हैं. ऐसे में घर पर बाहर से दही खरीद कर लाना काफी महंगा पड़ सकता है. आप चाहे तो घर पर दही जमा सकते हैं. बाजार जैसा दही और उसके जैसा स्वाद पाने के लिए आप इस तरह से दही जमा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सुबह-सुबह नाश्ते में चाय के साथ बनाएं चावल का पराठा, जानें इसकी आसान रेसिपी

घर पर दही तो जम जाता है लेकिन उस पर चिकनी परत नहीं होती और ठीक से गाढ़ी दही नहीं जमती. अगर दही जमाते समय आपके साथ भी कुछ ऐसा होता है तो इसका मतलब है कि आप दही जमाते समय छोटी गलतियां कर रहे हैं. चलिए जानते हैं घर पर दही जमाने का आसान तरीका क्या हैं.

घर पर गाढ़ी दही जमाने के लिए सामग्री

फुल क्रीम दूध.

दो चम्मच दही का जामन.

गाढ़ी दही जमाने की विधि

1. दही जमाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में दूध को अच्छे से खोला लें. जितना दही जमाना है उसी हिसाब से आप दूध लें अगर आपको आधा किलो दही जमाना है तो आधा लिटर दूध लें और 1 किलो दही जमाना है तो 1 किलो दही लें.

यह भी पढ़ें: आंवला जूस पीने के हैं बेमिसाल फायदे, बस जान लें पीने का सही समय

2. अब एक कटोरी में दो चम्मच दही का जामन लें. चम्मच की मदद से जामन को फैट लें.

3. दही को जमाने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि दूध हल्का गर्म हो. अक्सर लोग दूध के एकदम ठंडा होने पर उसमें दही जमाते हैं. साथ ही दही जमाने के लिए फुल क्रीम दूध का इस्तेमाल नहीं करते आपको हमेशा फुल क्रीम दूध का इस्तेमाल करना है जिससे आप बाजार जैसी चिकनी दही जमा सकते हैं.

4. अब इसके बाद इसमें फटा हुआ दो चम्मच दही मिला लें अब इसे ढक कर एक ऐसी जगह रख दें जहां इसे कोई ना हिलाए. बता देते हैं कि दही जमाने के लिए 4 से 5 घंटे लगते हैं आप चाहे तो सोने से पहले दही जमा दें और अगले सुबह आपको बाजार जैसी गाढ़ी दही मिलेगी.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में मिलने वाले बथुआ से डिश बनाकर शरीर को रखें गर्म और तंदुरुस्त, जानिए आसान रेसिपी