दिवाली (Diwali) का त्योहार अब सिर्फ कुछ ही दिन दूर है. ऐसे में लोगों के मन में असमंजस रहती है कि घर को सुंदर कैसे बनाया जाए, उसे कैसे सजाएं. दिवाली के अवसर पर घर की सजावट का विशेष महत्व होता है. ऐसे में अगर आपको समझ नहीं आ रहा कि घर को कैसे सजाएं तो ये लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा. चलिए जानते हैं.

यह भी पढ़ें: Diwali 2022: दिवाली की रात हर घर में क्यों बनती है सूरन की सब्जी? जानें वजह

दिवाली 2022 (Diwali 2022) पर आप अपने घर को सजाने के लिए मार्केट से डेकोरेशन की कई सारी चीजें ला सकते हैं. इन चीजों को घर पर लगाकर आप अपने घर को सुंदर बना सकते हैं. चलिए आपको उन्हीं चीजों के बारे में जानकारी देते हैं.

घर के मुख्य दरवाजे को कैसे सजाएं?

सबसे पहले आपको अपने घर का मुख्य दरवाजा सजाना चाहिए. इसके लिए आप गेट पर गेंदे के फूल और आम के पत्तों की माला लगा सकते हैं इससे आपका दरवाजा बहुत ही ज्यादा सुंदर लगेगा.

घर में दीये लगाकर घर को करें रोशन

फ्लोटिंग दीये जलाकर आप इस दिवाली अपने घर की सजावट को एक नया लुक दे सकते हैं. इसके लिए आपको बड़े ब्रास या सिरैमिक पाॅट में पानी भरकर फ्लोटिंग दीये जलाने होंगे.

यह भी पढ़ें: Diwali, Dhanteras 2022 date: धनतेरस से भैया दूज तक, जानें कौन सा त्योहार किस तारीख को मनाया जाएगा

घर ले आए रंगोली के 3D स्टीकर्स

अगर आपके पास घर में रंगोली बनाने का समय नहीं है तो आप बाजार में जाकर 3D रंगोली वाले स्टीकर्स ला सकते हैं. इनसे भी आपका घर खूबसूरत हो जाएगा.

फूलों से बना सकते हैं रंगोली

अगर आपके पास समय है तो आप फूलों से रंगोली बना सकते हैं. इसके लिए आप चाहे तो कलर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. घर में रंगोली बनाने से उसकी सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Diwali 2022: मां लक्ष्मी की पूजा करते समय ना भूलें ये बातें, वरना पड़ सकता है भारी

लाइटिंग बहुत जरूरी

आप शीशे की बोतल में लाइटिंग करके भी सजावट कर सकते हैं. इसके लिए आपको वाइन बॉटल्स में फेयरी लाइट्स डालनी होंगी.

घर को सजाने के लिए करें लाइट्स का इस्तेमाल

दिवाली 2022 पर आप अपने घर को सजाने के लिए लाइट्स की लंबी-लंबी तारों को इस्तेमाल में ले सकते हैं. बस इसके लिए आपको लाइट्स लगाने का सही पैटर्न मालूम होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Diwali Vastu Tips: दिवाली की रात अचानक दिख जाएं ये जानवर तो चमक जाएगी किस्मत! जानें कैसे

लालटेन से घर बन जाएगा बहुत सुंदर

आप चाहे तो बाजार से लालटेन खरीद कर भी ला सकते हैं. लालटेन को आप अपनी बालकनी में लगाएं. इससे आपका घर बहुत ही ज्यादा सुंदर लगने लगेगा.