Diwali Vastu Tips:

दिवाली कहो या दीपावली, इन दोनों का मतलब एक ही है, रोशनी और खुशियों का त्योहार. इसमें लोग मिठाई खाते हैं, रिश्तेदारों से मिलते हैं. साथ ही भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. हिंदू धर्म के अनुसार, मां लक्ष्मी धन का प्रतीक होती हैं और दिवाली के दिन उनकी विशेष पूजा की जाती है. इसके अलाव वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि अगर दिवाली की रात अगर आपको नीचे दिए कुछ जानवर अचानक दिख जाते हैं तो आपके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा बरसने लगती है.

यह भी पढ़ें: Diwali, Dhanteras 2022 date: धनतेरस से भैया दूज तक, जानें कौन सा त्योहार किस तारीख को मनाया जाएगा

दिवाली के रात अगर दिखें ये जानवर

24 अक्टूबर को देशभर में दिवाली का पर्व मनाया जाएगा. दिवाली की रात मां लक्ष्मी और श्री गणेश की पूजा का रिवाज है. इस दिन कई चीजों को करने का प्रावधान शास्त्रों में है. दिवाली के दिन आप पूजा के बाद घर भर में रौशनी बिखेर देते होंगे. लेकिन अगर नीचे दिए कुछ जानवर आपको अचानक दिख जाते हैं तो ये हर चीज से बढ़कर हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Diwali 2022: मां लक्ष्मी की पूजा करते समय ना भूलें ये बातें, वरना पड़ सकता है भारी

दिवाली के रात अगर दिखें ये जानवर

बिल्ली: वास्तु शास्त्र के अनुसार, दिवाली की शाम अगर आपको बिल्ली अचानक दिख जाए तो ये शुभ होता है. इसका मतलब ये होता है कि मां लक्ष्मी आपके घर लंबे समय तक विश्राम करने वाली हैं.

यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2022: छठ पूजा की शुरुआत से समापन तक किस तारीख को होगी कौन सी पूजा, जानें सबकुछ

दिवाली के रात अगर दिखें ये जानवर

छिपकली: वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आप छिपकली देखकर डर जाते हैं तो ऐसा ना करें. अगर दिवाली के दिन आपको छिपकली दिख जाती है तो ये बेहद शुभ होता है. इसके दिखाई पड़ने का मतलब है कि मां लक्ष्मी आपके ऊपर खुश हैं.

दिवाली के रात अगर दिखें ये जानवर

उल्लू: ये पक्षी तो मां लक्ष्मी की सवारी ही है. मगर वास्तु शास्त्र के अनुसार, उल्लू मां लक्ष्मी को प्रसन्न का बेहद आसान तरीका है. हालांकि आमतौर पर इसका दिखना मुश्किल है लेकिन अगर ये आपको दिख जाती है तो बस आपको मां लक्ष्मी का इशारा समझ लेना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Ahoi Ashtami 2022: अहोई अष्टमी के दिन संतान की दीर्घायु के लिए राशि अनुसार करें ये उपाय

दिवाली के रात अगर दिखें ये जानवर

गाय: ये जानवर तो वैसे भी हिंदू धर्म में बहुत पूजनीय है. वहीं वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर केसरिया रंग की गाय आपको अचानक दिख जाती है तो आपका आने वाला शुभ हो सकता है. आपके घर धन वैभव बढ़ सकता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.