अगर आपके घर के सामने नीम (Neem) का पेड़ है तो आप वाकई बहुत भाग्यशाली हैं. गर्मी में ठंडी हवा देने के साथ ही ये एक ऐसा पेड़ है जिसका हर हिस्सा किसी न किसी बीमारी के इलाज (Treatment) में कारगर है. इतना ही नहीं विभि‍न्न प्रकार के सौंदर्य प्रसाधनों (Beauty Cosmetics) के निर्माण में भी नीम (Neem) को प्रमुख रूप से इस्तेमाल किया जाता है. यह एक गुणकारी पेड़ है, नीम के छाल (Neem Bark) में कई ऐसे गुण होते हैं जो कई बीमारियों से सुरक्षा करने में मदद करते हैं. नीम की तासीर ठंडी होती है.

यह भी पढ़ें: Benefits Of Peach Fruits: कोरोना में इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए, आज ही डाइट में शामिल करें

नीम की छाल के फायदे

1. एंटीऑक्सीडेंट्स गुण

इसमें भरपूर मात्र में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो त्वचा पर उम्र के असर को कम करते हैं. त्वचा में कील, मुहांसे जैसी समस्या को दूर करने के लिए नीम की छाल का पेस्ट बनाकर लेप लगा लें.

2.मलेरिया में

अगर किसी के मलेरिया हुआ है तो ऐसे में नीम की छाल बेहद लाभकारी होती है. मलेरिया के बुखार में नीम की छाल को पानी में उबालकर काढ़ा बना लें. इस काढ़े को पीने से राहत मिलती है.

यह भी पढ़ें: Kids Health: बच्चे अगर ड्राई फ्रूट खाने से कर रहे हैं मना, तो अपनाएं ये तरीका

3. अल्सर के लिए फायदेमंद

नीम की छाल अल्सर के रोगियों के लिए बेहद फायदेमंद होती है. नीम की छाल के अर्क में मौजूद पोषक तत्व अल्सर जैसी बीमारियों के लक्षणों को कम करने में मददगार साबित होते हैं. नीम की छाल में एंटीअल्सर के गुण पाए जाते हैं जिसका सेवन करने से अल्सर संबंधी समस्या से बचा जा सकता है.

4.दांतों के लिए

दांतों से संबंधित समस्या को दूर करने के लिए और दांतों को स्वस्थ रखने के लिए नीम की छाल लाभकारी होती है. रोजाना मंजन में इसका उपयोग कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: केला ही नहीं उसका तना भी है गुणों से भरपूर, जानें इसके फायदे

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.