Haunted Fort in India: भारत में कई ऐसी जगहें हैं जिनका इतिहास (History) आज भी अनसुलझा है और बेहद रहस्यमयी है. इसमें भारत के किले भी शामिल हैं, जहां यह अब तक लोगों के लिए एक रहस्य बना हुआ है. इतना ही नहीं ये किले जितने आकर्षक देखने में लगते हैं, उतने ही भूतिया और डरावने भी हैं. जी हां, देश में ऐसे कई किले हैं, जिनकी गिनती भारत के सबसे भूतिया किलों (Haunted Forts) में होती है.

अगर आप भी किलों को देखने का प्लान कर रहे हैं तो पहले जान लें उन किलों के बारे में, जहां भूत-प्रेत की कहानियां आज भी लोगों के दिलों में खौफ पैदा कर चुकी हैं.

यह भी पढ़ें:भूतिया है पुणे का यह शानदार किला, सूर्यास्त के बाद अंदर जाना है सख्त मना!

गोलकोंडा किला

गोलकोंडा किला भारत के हैदराबाद में स्थित है. यह किला जितना भव्य और विशाल दिखाई देता है, उससे जुड़ी कहानियां उतनी ही डरावना है. लोगों का कहना है कि यहां काफी डरावनी आवाजें सुनाई देती हैं. आपको बता दें, स्थानीय लोगों के साथ यहां कई फिल्म शूटिंग ग्रुप भी आए हैं, जो कहते हैं कि किले में एक आत्मा है. अगर आप कभी इस किले के दर्शन करने का प्लान बना रहे हैं तो अकेले बिल्कुल न जाएं.

यह भी पढ़ें:ये हैं महाराष्ट्र की सबसे भूतिया जगहें, जिनके आगे भानगढ़ का किला भी है फेल

भानगढ़ किला 

राजस्थान के अलवर जिले में भानगढ़ किला स्थित है. यह किला देश के कुछ सबसे खतरनाक किलों में से एक है. इससे कई पुराने रहस्य जुड़े हैं, जो आजतक अनसुलझा है. यह किला अरावली पर्वत पर बना हुआ है. आपको बता दें, शाम 6 बजे के बाद इस किले में किसी को जाने की इजाजत नहीं है, इतना ही नहीं सुबह की रौशनी में भी कोई इस किले के आसपास अकेले नहीं जा सकता.

यह भी पढ़ें:Chandigarh में हैं ऐसी अजीबो-गरीब जगहें, जहां है भूतों का साया

रोहतासगढ़ का किला

रोहतासगढ़ का किला बिहार में स्थित है, यह किला पूरी दुनिया में मशहूर है. ऐसा कहा जाता है कि इस किले को राजाओं ने युद्ध में दुश्मनों से छिपने के लिए बनवाया था. इस किले से कई डरावनी कहानियां भी जुड़ी हुई हैं. यहां के लोग दिन में अकेले यहां जाने से डरते हैं. यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुनी हैं.