क्या आप भी उन लोगों में एक हैं जिन्हें आसानी से डर नहीं लगता है? अगर आपको भी भूतिया जगहों के बारे में जानना और उनकी खोज करना पसंद है, तो यहां हम आपको भारत की सबसे डरावनी सड़कों के बारे में बताने वाले हैं. यहां के इतिहास अपने आप में एक रहस्य हैं और रिसर्च में भी उनके बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं लग पाया है. भारत की सबसे डरावनी सड़कों पर सिर्फ मजबूत दिल वाले लोग ही जा सकते हैं, क्योंकि अंधेरे के समय लोगों को वहां जाने से डर भी लगता है. आप भी सोच रहे होंगे कि ऐसे कौन से रोड हैं, जिन्हें सबसे भूतिया जगहों में गिना जाता है, तो चलिए हम आपको उन्हीं हाइवे या सड़कों की लिस्ट बताते हैं.

कसारा घाट, मुंबई नासिक हाईवे

मुंबई-नासिक हाईवे पर स्थित कसारा घाट को भूतिया कहा जाता है और यहां बहुत से लोगों ने कई असमान्य गतिविधियों का अनुभव किया है. लोगों का कहना है कि वो जब भी यहां से गुजरते हैं, उन्हें बिना सिर वाली बूढ़ी औरत दिखती है, जो खड़े होकर लोगों को देखकर हंस रही होती है.

यह भी पढ़ें: उड़ते हुए एयरप्लेन का शीशा अगर टूट जाए तो क्या होगा? जानकार हैरान रह जाएंगे

काशेड़ी घाट, मंबई

सिर्फ मुंबई गोवा हाइवे पर काशेड़ी घाट ही नहीं है जिसे प्रेतवाधित माना जाता है, बल्कि पूरा हाईवे ही भूतिया माना जाता है. लोगों का कहना है कि रात के समय यहां से गुजरती को एक औरत रोकती है, और जो व्यक्ति बिना गाड़ी रोके बच निकलने की कोशिश करता है, उसका आगे जाकर एक्सीडेंट हो जाता है.

यह भी पढ़ें: शिमला से लेकर मसूरी का हैरान करने वाला इतिहास,अंग्रेजों को इसके लिए थैंक्यू

दिल्ली कैंट रोड

दिल्ली की सबसे डरावनी जगहों में कैंट का नाम भी आता है. ऐसा कहा जाता है कि दिल्ली के इस रोड पर एक सफेद साड़ी वाली महिला का भूत घूमता है. कई लोगों का मानना है कि वह गाड़ी के साथ-साथ भी दौड़ने लगती है.

मुंबई की आरे कॉलोनी

पेड़ों से घिरी मुंबई की आरे कॉलोनी की इस सड़क में दिन में तो काफी चहल-पहल रहती है, मगर रात होते ही यहां डरावनी कहानियां लोग असल में भी महसूस करने लगते हैं. लोगों का कहना है कि यहां एक सफेद साड़ी वाली औरत लोगों से लिफ्ट मांगती नजर आती है.

यह भी पढ़ें: ये हैं भारत के 5 सबसे लंबे और खूबसूरत पुल, जिन्हें देखने दूर-दूर से आते हैं लोग

सत्यमंगलम

ये एक ऐसी सड़क है, जिसपर कभी खूंखार डाकू वीरप्पन का कब्जा हुआ करता था, वहां से सफर करना मतलब लोगों को आज भी डरा देता है. लेकिन यहां के यात्रियों ने इस रास्ते पर भूतिया गतिविधियां भी देखी हैं.

यह भी पढ़ें: चार धाम यात्रा में उमड़ रही भक्तों की भीड़, पंजीकरण और यात्रा कार्ड अनिवार्य

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.