Teej Special Mehndi Design 2023: भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की तृतीय तिथि पर हरतालिका तीज का पर्व मनाया जाता है. इस साल ये खास दिन 18 सितंबर 2023 दिन सोमवार को पड़ा है. हिंदू धर्म में हरतालिका तीज का विशेष महतव बताया गया है. इस दिन भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा साथ में की जाती है. ये व्रत सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं. इसके लिए वे खूब सजती-संवरती हैं और मेहंदी भी लगाती हैं. इस दिन उनका निर्जला व्रत रहता है और पूरे दिन अपनी साज-सज्जा का ध्यान रखती हैं. ऐसे में व्यस्तता ज्यादा रहती है और मेहंदी लगाने का समय नहीं रहता है. यहां आपको ऐसी डिजाइन बताएंगे जो 5 मिनट में लगकर रच जाएगी.

यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2023 Puja Vidhi: कैसे करें गणेश चतुर्थी की पूजा? जानें इसका महत्व भी

हरतालिका तीज पर 5 मिनट में लगाएं खूबसूरत मेहंदी (Teej Special Mehndi Design 2023)

ऐसी मान्यता है कि हरतालिका तीज के दिन महिलाएं निर्जला उपवास रखती हैं. ये व्रत बहुत ही कठिन होता है और इस पूजा के संपन्न होने के बाद भगवान उन सुहागिन महिलाओं को अखंड सौभाग्यवति का आशीर्वाद मिलता है. इस व्रत को कुंवारी लड़कियां भी रखती हैं वो अपने मनचाहे वर को पा सकती हैं. महिलाएं इस खास मौके पर सजती और संवरती हैं.

इस दिन महिलाएं शॉपिंग करती हैं नए कपड़े पहनती हैं, मेकअप करती हैं और मेहंदी भी लगाती हैं. कई महिलाएं सिर्फ शगुन कर लेती हैं लेकिन कई महिलाएं अलग-अलग तरह की मेहंदी लगाती हैं. अगर आप पहली बार मेहंदी लगाने जा रही हैं को आपके लिए ये डिजाइन मदद कर सकती हैं.

इन आसान सी मेहंदी डिजाइन को आप बहुत कम समय में लगाकर रचा सकती हैं. हिंदू धर्म में मेहंदी को सुहाग की निशानी माना जाता है और हरतालिका तीज के मौके पर उन्हें ये लगाना अच्छा लगता है. कम समय में मेहंदी की डिजाइन लगाने का हुनर कुछ चुनिंदा लोगों को आता है. ये मेहंदी की डिजाइन बहुत ही खूबसूरत हैं और इन्हें जब लड़कियां हाथों पर लगाती हैं तो इनकी शोभा और भी बढ़ जाती है.

Teej Special Mehndi Design 2023
हरतालिका तीज पर लगाएं सबसे आसान मेहंदी. (फोटो साभार: Unsplash)

तो अगर आप हरतालिका तीज पर मेहंदी लगाना चाहती हैं या फिर किसी दूसरे को भी लगाना है तो ये सभी डिजाइन आपकी मदद कर सकती है. सुहागिन महिलाओं के हाथों में मेहंदी बहुत ही खूबसूरत लगती है और उसकी महक भी उनके पार्टनर को पसंद आती है. ऐसे में शुभ मौकों पर हाथों में मेहंदी जरूर लगानी चाहिए. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मान्यताओं के अनुसार, सबसे पहले ये व्रत माता पार्वती ने भगवान शंकर के लिए रखा था और उनसे विवाह के बाद हर साल इसे करने लगीं. सुहागिन महिलाएं इस दिन अपने सुहाग की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और सौभाग्यवती का आशीर्वाद मांगती हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)