Vishwakarma Puja 2023 Don’ts In Hindi: हर साल 17 सितंबर की तारीख को विश्वकर्मा पूजा के रूप में मनाते हैं. इसे विश्वकर्मा जयंती के नाम से भी जाना जाता है. मान्यता है कि इस दिन सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा जी के सातवें पुत्र भगवान विश्वकर्मा का जन्म हुआ था. भगवान विश्वकर्मा सृजन के देवता माने जाते हैं. आपको बता दें कि संपूर्ण सृष्टि में जो भी चीजें सृजनात्मक हैं, जिनसे जीवन संचालित होता है वह सब भगवान विश्वकर्मा की देन है. यानी भगवान विश्वकर्मा ही दुनिया के पहले शिल्पकार, वास्तुकार और इंजीनियर थे. कहा जाता है कि जब ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की तो उसे सजाने-संवारने का काम विश्वकर्मा जी को सौंपा था. इसी श्रद्धा भाव से किसी कार्य के निर्माण और सृजन से जुड़े हुए लोग विश्वकर्मा जयंती (Vishwakarma Puja 2023 Don’ts) के दिन भगवान विश्वकर्मा की विधि विधान से पूजा-अर्चना करते हैं. इस शुभ अवसर पर कुछ चीजें करने और कुछ चीजें न करने की सलाह दी जाती है.

यह भी पढ़ें: Ashadha Gupt Navratri 2023: आषाढ़ गुप्त नवरात्रि प्रारंभ, भूलकर भी ना करें ये गलती वरना पड़ सकता है भारी!

विश्वकर्मा पूजा के दिन भूलकर न करें ये काम –

1- विश्वकर्मा पूजा के दिन हमें भूलकर भी औजारों को इधर उधर नहीं फेकना चाहिए या फिर अपमान नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से आपको भगवान विश्वकर्मा के क्रोध का शिकार होना पड़ सकता है.

2- इस दिन किसी भी सूरत में औजारों का इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए.

3- आप जिन चीजों का रोज प्रयोग करते हों, उन चीजों की विश्वकर्मा पूजा के दिन साफ सफाई करने के बाद पूजा करनी चाहिए.

4- विश्वकर्मा भगवान की मूर्ति की पूजा करते समय औजारों को पूजा में शामिल करना बिल्कुल भी नहीं भूलना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Satudi Teej 2023: सातुड़ी तीज कब है? जान लें तारीख, शुभ मुहूर्त और महत्व

5- जो लोग किसी फैक्ट्री के मालिक हैं और उनके कारखाने में मशीन से जुड़ा कोई काम होता है. उन्हों विश्वकर्मा पूजा के दिन मशीनों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

6- विश्वकर्मा पूजा के दिन हमें अपने वाहनों को गंदा नहीं रखना चाहिए, बल्कि इस दिन उन्हें नहला धुलाकर पूजा करनी चाहिए.

7- विश्वकर्मा पूजा के दिन हमें मांस मदिरा का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से आपकी पूजा खण्डित हो सकती है.

8- इस दिन हमें भूलकर भी किसी व्यक्ति का अपमान नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से भगवान हमसे रुष्ठ हो जाते हैं और तो और हमें इस दिन किसी भी जीव को हानि नहीं पहुंचानी चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)