Ashadha Gupt Navratri 2023: सनातन धर्म में सभी देवी-देवताओं की अलग-अलग महत्वता बताई गई है. उनमें से मं आदिशक्ति दुर्गा भी हैं जिनकी विशेष पूजा नवरात्रि के समय की जाती है. नवरात्रि 9 दिनों का व्रत होता है जिसे साल में 4 बार मनाया जाता है. नवरात्रि के 9 दिनों में देवी दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. आमतौर पर सभी जानते हैं कि साल में दो बार नवरात्रि मनाते हैं शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri) जो सितंबर या अक्टूबर में पड़ती है.

वहीं दूसरी चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) जो मार्च या अप्रैल में पड़ती है. इसके अलावा भी दो नवरात्रि और पड़ती है चलिए आपको बताते हैं उनके बारे में और उस दौरान क्या करना चाहिए या क्या नहीं ये भी बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Sawan 2023: इस दिन से शुरू हो रहा है सावन का महीना, दुर्लभ संयोग में है पहला मंगला गौरी व्रत!

आषाढ़ गुप्त नवरात्रि में क्या करें क्या नहीं? (Ashadha Gupt Navratri 2023)

धार्मिक शास्त्रों के अनुसार, पहली नवरात्रि चैत्र नवरात्रि होती है जिसकी पूजा धूमधाम से की जाती है और नवमी के दिन श्रीराम जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है. वहीं दूसरी नवरात्रि आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी तक मनाई जाती है, इसे गुप्त नवरात्रि कहते हैं और इस नवरात्रि की पूजा गुप्त सिद्धियां प्राप्त करने के लिए किया जाता है. वहीं तीसरी नवरात्रि आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी तिथि तक मनाते हैं.

इसके बाद चौथी नवरात्रि शारदीय नवरात्रि होती है जिसे धूमधाम से मनाते हैं और इसकी दशमी तिथि पर दशहरा मनाया जाता है. अब चलिए बताते हैं कि गुप्त नवरात्रि में क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए?

Ashadha Gupt Navratri 2023
सनातन धर्म में नवरात्रि का पर्व बहुत ही शुभ और पवित्र माना जाता है. (फोटो साभार:Unsplash)

1.गुप्त नवरात्रि पर भी तामसिक भोजन से दूर रहना चाहिए. इस दौरान अगर आपके घर में ये नवरात्रि मनाई जा रही है तो लहसुन-प्याज का सेवन बंद कर दें. क्योंकि ये तामसिक भोजन के अंतर्गत आता है.

2.नवरात्रि के दौरान चमड़े का प्रयोग बिल्कुल नहीं करना चाहिए. चमड़े का प्रयोग बहुत ही अशुभ माना जाता है और आपको इससे बचना चाहिए.

3.गुप्त नवरात्रि के दौरान काले या नीले रंग के वस्त्र बिल्कुल ना पहनें. ऐसी मान्यता है कि मां दुर्गा को ये दोनों रंग नहीं पसंद हैं और इससे मां नाराज होती हैं.

4.गुप्त नवरात्रि में देर तक सोना भी नहीं चाहिए. खासकर अगर आपने व्रत रखा है तो ब्रह्म मुहूर्त यानी 4-5 बजे के बीच में उठकर मां का ध्यान करें. साथ ही इन दिनों ब्रह्मचर्य का भी पालन करें.

5.गुप्त नवरात्रि के दिनों में मदिरा का सेवन भूलकर भी ना करें. अगर आप ऐसा करते हैं तो मान्यतानुसार आपसे मां दुर्गा नाराज हो जाती हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Shani Vakri 2023: 5 महीने शनि की उल्टी चाल 6 राशियों को करेगी परेशान, कुछ को मिलेगा शुभ फल