Sawan 2023: सावन का महीना हिंदू धर्म में बेहद पवित्र माना जाता है. सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ की पूजा करने से विशेष लाभ मिलता है. ऐसा करने से भगवान शिव अति प्रसन्न होते हैं. खासकर सावन के सोमवार के दिन महादेव की पूजा के लिए सबसे खास होते हैं. इसलिए वे सावन के सोमवार का व्रत, पूजा और अभिषेक करते हैं. सावन का महीना और सोमवार दोनों ही भोलेनाथ को समर्पित हैं. इसी तरह सावन मास का मंगलवार भी बेहद खास होता है. सावन के सभी मंगलवार को मंगला गौरी व्रत रखा जाता है. इस बार मंगला गौरी व्रत पर बहुत ही शुभ संयोग बन रहा है.

यह भी पढ़ें: Shani Vakri 2023: 5 महीने शनि की उल्टी चाल 6 राशियों को करेगी परेशान, कुछ को मिलेगा शुभ फल

मंगला गौरी व्रत पर शुभ संयोग (Sawan 2023)

साल 2023 में सावन का महीना बेहद खास होने वाला है. इस बार मास बढ़ने से सावन 2 माह का रहेगा. साथ ही चार सावन सोमवार की जगह अब आठ सोमवार होंगे. इसी तरह मंगला गौरी व्रत भी 4 की जगह 9 होगा. साल 2023 में सावन सोमवार की शुरुआत को लेकर बेहद शुभ संयोग बन रहा है. इस साल सावन 4 जुलाई 2023 दिन मंगलवार से शुरू होने जा रहा है. यानी सावन के पहले दिन मंगला गौरी का व्रत रखा जाएगा. सावन के प्रत्येक मंगलवार को मंगला गौरी व्रत रखा जाता है. मंगला गौरी व्रत अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए किया जाता है. विवाहिताएं सावन में विधि-विधान से मंगला गौरी का व्रत रखती हैं.

यह भी पढ़ें: Guru Purnima 2023: राशि के अनुसार इस गुरु पूर्णिमा पर अपने गुरु को दें ये चीजें, बनी रहेगी गुरु की कृपा

मंगला गौरी व्रत 2023 की लिस्ट

इस साल सावन में कुल 9 मंगला गौरी व्रत रखे जाएंगे. सावन की शुरुआत मंगला गौरी व्रत से होगी.

पहला मंगला गौरी व्रत – 4 जुलाई 2023
दूसरा मंगला गौरी व्रत – 11 जुलाई 2023
तीसरा मंगला गौरी व्रत – 18 जुलाई 2023
चौथा मंगला गौरी व्रत – 25 जुलाई 2023
पांचवां मंगला गौरी व्रत – 1 अगस्त 2023
छठा मंगला गौरी व्रत – 8 अगस्त 2023
सप्तम मंगला गौरी व्रत – 15 अगस्त 2023
आठवां मंगला गौरी व्रत- 22 अगस्त 2023
नौवां मंगला गौरी व्रत – 29 अगस्त 2023

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)