Hariyali Teej Mehndi Designs: हर तीज-त्योहार के मौके पर हाथों पर मेहंदी (Hariyali Teej Mehndi Designs) लगाई जाती है. तीज त्योहार की बात करें तो कल 19 अगस्त को हरियाली तीज है और इस मौके पर शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. लेकिन घर के कामों के चलते कई बार उन्हें बाहर जाकर मेहंदी लगाने का समय नहीं मिल पाता है. इसलिए आज हम आपको मेहंदी के कुछ आसान डिजाइन दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें आप सिर्फ 5 मिनट (Hariyali Teej Mehndi Designs) के अंदर अपने हाथों पर लगा सकती हैं और अपने हाथों की खूबसूरती बढ़ा सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Hariyali Teej 2023 Fasting Tips: हरियाली तीज व्रत में करें इन चीजों का सेवन, नहीं होगी डिहाइड्रेशन
डॉट मेहंदी डिजाइन (Hariyali Teej Mehndi Designs)
यह मेहंदी डिजाइन कई बार देखने में थोड़ा मुश्किल लगता है, लेकिन इस तरह का डिजाइन आपके हाथों पर बेहद खूबसूरत लगेगा. इसके लिए आप डॉट-डॉट मेहंदी के साथ कंगन, हाथ फूल जैसी किसी भी स्टाइल की ज्वेलरी आसानी से बना सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Hariyali Teej Gifts For Wife: हरियाली तीज पर अपनी पत्नी को करें खुश, दें ये गिफ्ट
जाल मेहंदी डिजाइन
जाल मेहंदी को हाथों के साइज के अनुसार बनाना लगाना है. वहीं नेट के लिए कम चौड़ाई वाला डिजाइन ही चुना जाता है और इस तरह का डिजाइन लगभग हर तरह के हाथ पर खूबसूरत लगता है. आप चाहें तो नेट के अंदर शेडिंग करके उसके चारों ओर बॉर्डर बनाकर फूल-पत्ती का डिजाइन बना सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Hariyali Teej Vrat 2023: हरियाली तीज का व्रत कैसे रखा जाता है? जान लें संकल्प से लेकर पारण तक सबकुछ
गोल टिक्की मेहंदी डिजाइन
इस तरह की मेहंदी डिजाइन बनाना भी बहुत आसान है, लेकिन आप चाहें तो उंगलियों के लिए बारीक पैटर्न के साथ अलग डिजाइन बना सकती हैं. वहीं गोल टिक्की डिजाइन बनाने के लिए आप छोटे साइज की चूड़ी का उपयोग कर सकती हैं.
बेल मेहंदी डिजाइन (Hariyali Teej Mehndi Designs)
बेल में आपको कई तरह के पैटर्न आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप मॉडर्न लुक वाली मेहंदी के साथ-साथ अपना समय बचाना चाहती हैं, तो इस तरह की मेहंदी डिजाइन चुन सकती हैं. इसमें आप फूल-पत्ती के अलावा करी डिजाइन भी बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Hariyali Teej 2023 Bhog: हरियाली तीज पर शिव-पार्वती को लगाएं ये 5 भोग, मिलेगा अखंड सौभाग्य का वरदान