Easy Karva Chauth Mehndi Design: एक सुहागिन महिला के जीवन में करवा चौथ का विशेष महत्व होता है. करवा चौथ एक धार्मिक पर्व है लेकिन इसे रोमांटिक दृष्टि से देखा जाता है. पति-पत्नी के बीच प्रेम को बढ़ाने का पर्व करवा चौथ में महिलाएं खूब सजती-संवरती हैं. इस साल करवा चौथ का पर्व 1 नवंबर 2023 दिन बुधवार को पड़ा है. महिलाएं अपने पति के लिए इसी दिन उनकी लंबी उम्र के लिए व्रत रखेंगी. 16 श्रृंगार में मेहंदी का भी बहुत योगदान होता है इसलिए करवा चौथ में महिलाएं एक दिन पहले एक से बढ़कर एक डिजाइन लगवाती हैं. अगर आपको फटाफट मेंहदी लगानी है तो चलिए आपको कुछ डिजाइंस बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth Puja in Periods: पीरियड्स में करवा चौथ की पूजा कैसे करें? जानें सटीक उपाय, व्रत भी होगा सफल

5 मिनट में तुरंत लगाएं हाथों में मेहंदी (Easy Karva Chauth Mehndi Design)

महिलाओं के लिए मेहंदी बहुत ही महत्वपूर्ण होती है. शादी हो, मुंडन हो या घर में कोई भी फंक्शन होता है महिलाएं हाथों में मेहंदी जरूर लगाती हैं. उनका श्रृंगार इसके बिना हमेशा ही अधूरी होता है. यहां आपको कुछ मेहंदी की डिजाइन दिखाएंगे जो आपके हाथों को सजाने सकते हैं.

जैसे ही चंद्रमा के दर्शन होते हैं, उसके बाद एक लोटे में जल भरकर रख लें. फिर उसमें सफेद फूल, कच्चा दूध और अक्षत् डाल दें. फिर चंद्रमा को देखकर अर्घ्य दें. ध्यान रहे अर्घ्य देते समय संबंधित मंत्र का उच्चारण अवश्य करना चाहिए

आपकी जानकारी के लिए बता दें, करवा चौथ (Karwa Chauth 2023) के दिन शाम के समय में गणेश, गौरी और शिव जी की पूजा करने की परंपरा है. उस दिन सूर्यास्त के बाद प्रदोष काल में पूजा होती है. इस साल करवा चौथ पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 05 बजकर 39 मिनट से शाम 06 बजकर 50 मिनट तक है. करवा चौथ (Karwa Chauth 2023) के दिन सभी सुहागिन महिलाओं को चांद निकलने का इंतजार रहता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, करवा चौथ पर चांद रात 08 बजकर 20 मिनट के आस पास निकलेगा. तभी महिलाएं चंद्रमा की पूजा करेंगी और अर्घ्य देंगी. उसके बाद पारण करेंगी.

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth Special: वैवाहिक जीवन में मिठास लाने के लिए करें ये 5 काम, हमेशा बना रहेगा प्यार