Karwa Chauth Puja in Periods: 29 अक्टूबर से कार्तिक माह की शुरुआत हो चुकी है. इस माह में कई सारे व्रत-त्योहार पड़ते हैं जिसकी शुरुआत करवा चौथ से होती है. हिंदू धर्म में सुहागिन महिलाओं के लिए करवा चौथ बड़ा पर्व माना गया है और इस दिन का इंतजार महिलाएं बहुत समय से करती हैं. इसके लिए महिलाएं 16 श्रृंगार करती हैं काफी समय पहले से तैयारी भी करती हैं. इस साल करवा चौथ 1 नवंबर 2023 दिन बुधवार को पड़ा है और ऐसे में अगर किसी महिला को पीरियड्स आ जाते हैं तो वो करवा की पूजा कैसे करेंगी? अगर आपके मन में भी ये सवाल है तो चलिए आपको इसका सटीक जवाब देते हैं.

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth Special: वैवाहिक जीवन में मिठास लाने के लिए करें ये 5 काम, हमेशा बना रहेगा प्यार

पीरियड्स में करवा चौथ की पूजा कैसे करें? (Karwa Chauth Puja in Periods)

हिंदू धर्म में बताया गया है कि जब महिलाओं को हर महीने माहवारी हो तो 3-5 दिन तक उन्हें आराम करना चाहिए. इस दौरान उन्हें पूजा करने की भी मनाही होती है ऐसे में उनके मन में शंका रहती है कि अगर करवा चौथ में ऐसा हुआ तो उन्हें पूजा करनी चाहिए या नहीं. करवा चौथ के दिनों में अगर पीरिड्स आ जाएं तो पूजा कैसे करनी है अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो यहां जवाब मिलेगा. अगर आपको लगता है कि पीरियड्स के दौरान आरती-पूजा नहीं करने से आपकी पूजा भंग हो सकती है तो एक उपाय है. पूजा की सारी विधि आप किसी और से करवा सकती हैं या फिर पति भी कर सकते हैं और व्रत आप रह सकती हैं. जब पति पूजा करें तो महिलाओं को मन से मंत्र जपना चाहिए और माता करवा से माफी मांगकर श्रद्धा अपने व्रत के संकल्प को पूरा करना चाहिए. व्रत रखकर मन से पूजा करने से भी आपको पूजा का फल मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth Puja Samagri: करवा चौथ पूजन में क्या-क्या चीजें होनी चाहिए? जान लें सामग्री की लिस्ट

पीरियड्स क्या होता है? (What is Menstruation)

13 साल की उम्र के बाह लड़कियों को लगभग 45 साल की उम्र तक उनके मासिक सर्किल (MC) चलते हैं. ये प्रक्रिया हर महीने 3-5 दिन रहता है इसके बाद स्थिति नॉर्मल हो जाती है. मगर इन दिनों महिलाओं को चिड़चिड़ापन, थकावट, दर्द और भी कई शारीरिक परेशानियां होती हैं. इसके अलावा धार्मिक मान्यता के अनुसार, इन दिनों महिलाओं को मंदिर, पूजा और धार्मिक चीजों से दूरी बनाए रखने को कहा जाता है. हालांकि लिखित तौर पर पुराने समय में पूर्वजों ने महिालओं को उन दिनों आराम करने के लिए हर चीज से दूरी बनाने के लिए कहा था लेकिन धीरे-धीरे इसपर कुछ और ही धार्मिक नियम बना दिये गए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2023 Dos and Don’ts: करवाचौथ पर भूलकर भी ना करें ये 5 काम, वरना पड़ सकता है भारी