Mehndi Designs for Hartalika Teej: मेहंदी लगाना बहुत शुभ माना जाता है और इसे हर तीज-त्योहार के मौके पर हाथों और पैरों पर लगाया जाता है. आपने इसके कई तरह के डिजाइन देखे होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मेहंदी का डिजाइन हाथों के आकार के अनुसार ही बनाना चाहिए?

आपको बता दें कि हर किसी के हाथों का आकार एक जैसा नहीं होता है और यह जरूरी नहीं है कि बनाई गई मेहंदी डिजाइन हाथों पर खूबसूरत लगे. इसके लिए अपने हाथों के साइज के हिसाब से डिजाइन कस्टमाइज करें. आज हम तीज के खास मौके पर आपके लिए कुछ आसान डिज़ाइन लेकर आएं हैं जिसे आप आसानी से अपने हाथों पर लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2023 Puja Vidhi: कैसे करें गणेश चतुर्थी की पूजा? जानें इसका महत्व भी

Mehndi Designs for Hartalika Teej

कट आउट मेहंदी डिजाइन: कट आउट मेहंदी डिजाइन में आपको कई तरह के पैटर्न मिल जाएंगे, लेकिन अगर आपके हाथ छोटे हैं तो बारीक पैटर्न वाले डिजाइन ही बनाएं. ऐसा करने से आपके हाथों पर मेहंदी का डिजाइन खूबसूरती से हाईलाइट होगा.

डॉट-डॉट मेहंदी डिजाइन: वैसे तो आपको नेट में कई डिजाइन देखने को मिलेंगे लेकिन अगर आपके हाथ छोटे हैं तो नेट का पैटर्न थोड़ा बड़ा बनाएं यानी इस डिजाइन को डिटेल में बनाने से बचें. ऐसा इसलिए क्योंकि जालीदार डिजाइन वाली मेहंदी हर तरह के हाथों पर खूबसूरत नहीं लगती है. आप नेट के लिए डॉट-डॉट पैटर्न भी बना सकती हैं.

हाथ फूल स्टाइल मेहंदी डिजाइन: मेहंदी कई डिजाइनों में लगाई जाती है. अगर आप ज्वेलरी स्टाइल में मेहंदी लगाना चाहती हैं तो हाथों पर ब्रेसलेट या हाथफूल स्टाइल बेल मेहंदी लगा सकती हैं. इस तरह के डिजाइन में आप केरी या डॉट-डॉट मेहंदी डिजाइन बना सकती हैं.

बेल डिजाइन मेहंदी: बेल मेहंदी में आपको कई डिजाइन देखने को मिलेंगे लेकिन अगर आप अपने हाथों पर मेहंदी का एक अलग डिजाइन बनाना चाहती हैं तो आप कट आउट स्टाइल में भी अपने हाथों पर बेल के एक से ज्यादा डिजाइन बना सकती हैं. आप चाहें तो अपनी उंगलियों पर इस तरह का नेट बना सकती हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)